देश

मप्र में हल्ला बोल, दिल्ली में ट्रैक्टर फूंका


– किसान बिल के विरोध में देशभर में प्रदर्शन
– हरियाणा में भी आक्रोशित किसान उतरे सडक़ों पर
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान बिल के विरोध में देशभर में धरना-प्रदर्शन दिया जा रहा है। मध्यप्रदेश में आज कांग्रेसी हल्ला बोल प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं दिल्ली में यूथ कांग्रेस ने किसान बिल के विरोध में एक ट्रैक्टर फूंक दिया। पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक में भी किसानों का प्रदर्शन शुरू हो गया है।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस हल्ला बोल प्रदर्शन कर रही है। भोपाल के रेत घाट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता किसानों के साथ रैली निकालकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। उधर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तरप्रदेश, कर्नाटक में भी सुबह से ही किसान प्रदर्शन का व्यापक असर देखा जा रहा है। दिल्ली में सुबह राजपथ पर बिल के विरोध में गुस्सा देखने को मिला। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक ट्रैक्टर में आग लगा दी और कृषि विधेयकों पर विरोध जताया। उधर पंजाब-हरियाणा में बिल का विरोध कर रहे किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम करने के साथ ही रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर रेलवे का परिचालन बंद कर दिया। यहां करीब 35 ट्रेनों की आवाजाही रुकी है।

Share:

Next Post

हाईवे पर चक्काजाम, फोर्स तैनात

Mon Sep 28 , 2020
– सतना के थाने में आरोपी के एनकाउंटर पर भारी बवाल – पुलिस की सफाई-आरोपी ने खुद को गोली मारी – परिजनों का आरोप-पुलिस ने गोली से मारा सतना । सतना के सिंहपुर थाना क्षेत्र में बीती रात चोरी की शंका में थाने में लाए युवक की गोली लगने से हुई मौत के बाद बवाल […]