• img-fluid

    टॉयलेट बनवाओ तभी आऊंगी ससुराल, पत्नी का अल्टीमेटम; शादी बचाने पंचायत ऑफिस पहुंचा पति

  • March 17, 2024

    टीकमगढ़: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म जैसी कहानी सामने आई है. घर पर शौचालय बनने की आश खत्म होने पर अब शादी ही टूटने की कगार पर आ गई है. महिला ने पति को साफ बता दिया की शौचालय के अभाव में वह अपने मायके चली जाएगी. शौचालय बनने के बाद ही ससुराल में कदम रखेगी. दूसरी तरफ पति का कहना है की वह गरीब है. उसके पास इतना पैसा नहीं है कि वह तुरंत शौचालय बनवा सके. पत्नि ने चेतावनी देते हुए कहा की शौचालय नहीं बनवाया तो वह शादी का रिश्ता तोड़ देगी.

    यह पूरा मामला टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ के ग्राम चन्द्रपुरा का है. जहां गांव की एक महिला अपने पति से कह रही है की घर में शौचालय बनवाओ वरना शादी तोड़ दूंगी. आनन-फानन में सरकार की मदद से बनवाए जा रहे शौचालय की मांग उसके पति ने की है. उल्टा गांव पंचायत के सचिव ने पति को गाली गलौच करते हुए धमका दिया है और शौचालय बनाने से साफ इंकार कर दिया है.


    शौचालय बनने के बाद ससुराल में रखेगी कदम
    प्रेम विवाह के बाद एक विवाहिता अपने ससुराल चन्द्रपुरा गांव पहुंच गई. वहां टॉयलेट नहीं होने पर नाराज हो गई. बोली की वह खुले में शौच पर नहीं जाएगी. शौचालय के अभाव में वह अपने मायके चली जाएगी. उसने पति को साफ बता दिया है की शौचालय बनने के बाद ही वह ससुराल में कदम रखेगी.

    इतना पैसा नहीं कि बनवा सकें शौचालय
    दूसरी तरफ ससुरालवालों का कहना है की वे गरीब हैं. उनके पास इतना पैसा नहीं है की वह इसे तुरंत बनवा सकें. पत्नी ने चेतावनी दी है की शौचालय नहीं बनवाया तो वह शादी तोड़ देगी. काफी समझाने के बाद भी पत्नि मंजू भटट अपनी जिद पर अड़ी है. पत्नि की जिद पूरी करने के लिये राकेश भटट ने सरकारी योजना के तहत शौचालय बनवाने के लिये ग्राम पंचायत में आवेदन दिया है.

    ग्राम पंचायत सचिव ने पति को हड़काया
    इस पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर राकेश भटट जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचा. जहां अधिकारियों ने कहा की ग्राम पंचायत से लिखवाकर लाएं, तभी नाम को शौचालय निर्माण की सूची में जोड़ा जायेगा. अधिकारी की बात सुन राकेश भटट ने ग्राम पंचायत सचिव रादयाल यादव को फोन लगाया. उसने गाली गलौच करते हुये तुरंत फोन बंद करने की धमकी दी. शौचालय बनने की आश टूटने पर अब राकेश भटट को अपनी शादी टूटने का डर सता रहा है. इस पूरे मामले पर जनपद पंचायत सीईओ का कहना है की शौचालय निर्माण के मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

    Share:

    दत्तात्रेय होसबाले फिर बने RSS के सरकार्यवाह, बोले- संघ लोगों के दिल में उतर रहा

    Sun Mar 17 , 2024
    नई दिल्ली: दत्तात्रेय होसबाले को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा ने एक बार फिर से सरकार्यवाह के पद के लिए चुना. 2024 से 2027 तकयानी अगले तील साल तक दत्तात्रेय होसबाले इस पद पर रहेंगे. होसबाले 2021 से सरकार्यवाह की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved