विदेश

Pfizer वैक्सीन लगने के बाद महिला डॉक्‍टर को मार गया लकवा, अब परिवार की आई ये अपील सामने


मेक्सिको सिटी । कोरोना वायरस (Coronavirus) की रोकथाम के लिए आई वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) को लेकर दुनिया भर के लोगों में एक उम्मीद जगी है कि अब इस बीमारी का कुछ कम प्रभाव होगा. हालांकि, तमाम लोग वैक्सीन को पूरी तरह से सुरक्षित नहीं मान रहे हैं. क्योंकि वैक्सीन के साइड इफेक्ट के तमाम केस आए दिन सामने आ रहे हैं. इसी बीच मेक्सिको में फाइजर वैक्सीन (Pfizer Vaccine) को लेकर एक गंभीर मामला आया है. एक महिला डॉक्टर को कोविड-19 की फाइजर वैक्सीन लगवाने के बाद लकवा मार गया है.

डॉक्टर को थी एलर्जी
मेक्सिको में कोविड-19 वैक्सीन लगने के आधे घंटे के बाद महिला डॉक्टर को शरीर में चकत्‍ते पड़ने लगे, फिर ऐंठन और कमजोरी महसूस हुई. महिला को सांस लेने में भी बेहद परेशानी हो रही थी जिसके बाद उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया था. मामले को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि डॉक्‍टर कार्ला के दिमाग और स्‍पाइनल कॉर्ड में सूजन (Encephalomyelitis) का इलाज किया गया है. वैक्‍सीन लगने से पहले डॉक्‍टर कार्ला को एक एंटीबायोटिक से एलर्जी थी और इसी कारण उन्हें गंभीर दुष्‍प्रभाव का सामना करना पड़ा है.

परिवार ने वैक्सीन की जांच की अपील
बीमार महिला डॉक्‍टर के परिवार वालों ने वैक्‍सीन के गंभीर दुष्‍प्रभाव को लेकर अतिरिक्‍त जांच कराने का आग्रह किया है. इसके बाद से मेक्सिको के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने वैक्सीन को लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय का कहना है कि ”हम इस बात पर जोर नहीं दे रहे हैं कि डॉक्‍टर कार्ला को वैक्सीन के चलते लकवा की शिकायत आई है. हालांकि, इस मामले की जांच करना जरूरी है कि क्या इसका संबंध वैक्सीन से है या नहीं. सही कारण का पता लगाने के लिए शोध की जरूरत है.”

Share:

Next Post

सेना को मिली 1 लाख 'मेक इन इंडिया' बुलेट प्रूफ जैकेट्स, समय से पहले हुई डेलिवरी

Thu Jan 7 , 2021
नई दिल्ली । सेना को केंद्र सरकार ने एक लाख (1 Lakh) बुलेट प्रूफ जैकेट (Bullet Proof Jackets) का तोहफा दिया है. एक कार्यक्रम के दौरान राज्य रक्षामंत्री श्रीपद येसोनाइक (Shripad Naik) ने आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे को भारत (Make in India) में बनी हुई बुलेट प्रूफ जैकेट (bullet proof jacket) सौंपी. इस मौके […]