विदेश

बहरीन में बुर्का पहनी महिला ने तोड़ी गणेश प्रतिमा, वीडियो वायरल


मनामा । मध्‍य पूर्व के देश बहरीन से गणेश प्रतिमा तोड़ने जाने की खबर सामने आ रही है। यहां एक महिला ने सुपरमार्केट में गणेश प्रतिमाओं को फर्श पर पटककर तोड़ डाला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। लोगों ने धार्मिक भावना को आहत करने वाले इस कृत्‍य के लिए महिला की आलोचना की है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बहरीन पुलिस ने भी इस मामले में त्‍वरित कार्रवाई करते हुए महिला के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का केस दर्ज कर लिया है, जबकि देश के गृह मंत्रालय ने भी इसे लेकर बयान जारी किया है।

यह घटना ऐसे समय में आई है, जबकि गणेश चतुर्थी को लेकर दुनियाभर में भारतीय समुदाय के लोगों में उत्‍साह है। गणेश चतुर्थी 22 अगस्‍त को है, जिसे हिन्‍दू समुदाय के लोग व्‍यापक पैमाने पर मनाते हैं। बहरीन में भी भारतीय समुदाय के लोगों की एक बड़ी संख्‍या है और यहां भारतीय संस्‍कृति से जुड़े त्‍योहार भी यहां खूब मनाए जाते हैं। गणेश चतुर्थी को लेकर जारी तैयारियों के बीच गणेश प्रतिमा को खंडित किए जाने का वीडियो सामने आने के बाद हर कोई हैरत में है और लोगों में इसे लेकर गुस्‍सा भी है।

यह घटना राजधानी मनामा के निकट जफेयर में एक सुपरमार्केट की बताई जा रही है, जहां महिला ने यह कहते हुए मुस्लिम देश में गणेश प्रतिमाओं को बेचे जाने का विरोध किया कि यह मोहम्‍मद-बिन इस्‍सा का देश है और यहां इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती। जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि महिला ने एक के बाद एक कई प्रतिमाओं को फर्श पर दे मारा। महिला को अरबी भाषा में शॉप अटैंडेंट पर चीखते-चिल्‍लाते भी देखा जा सकता है।

गणेश प्रतिमा तोड़े जाने का वीडियो सामने आने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए महिला की कड़ी आलोचना की जा रही है। हालांकि बहरीन पुलिस ने इस मामले में त्‍वरित कार्रवाई करते हुए 54 वर्षीया महिला के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का केस दर्ज कर लिया है।

वहीं, बहरीन के गृह मंत्रालय ने भी ट्वीट कर इस माले में पुलिस कार्रवाई की पुष्टि की और कहा, ‘सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के संबंध में राजधानी के पुलिस महानिदेशक ने रविवार को ऐलान किया है कि 54 वर्षीय एक महिला को जफेयर में जानबूझकर एक दुकान में धार्मिक मूर्तियों को खंडित करने को लेकर समन किया गया है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।’

यहां उल्‍लेखनीय है कि बहरीन में रह रहे विदेशी समुदाय के लोगों में सर्वाधिक संख्‍या भारतीय नागरिकों की है। एक अनुमान के मुताबिक, बहरीन की करीब 13 लाख की आबादी में लगभग चार लाख भारतीय हैं। वहीं, 2010 की एक जनगणना के अनुसारर, बहरीन में रह रहे हिन्‍दुओं की संख्‍या लगभग 9.8 फीसदी है। बड़ी संख्‍या में भारतीय समुदाय की आबादी यहां होने की वजह से भारतीय संस्‍कृति से जुड़े त्‍योहार खूब मनाए जाते हैं।

Share:

Next Post

बदल गया तालिबान, 4,600 आतं‍कियों को छोड़े जाने के बाद, नहीं देंगे अफगान सरकार को मान्यता

Mon Aug 17 , 2020
काबुल । गृह युद्ध से तबाह अफगानिस्तान में शांति की बातचीत को बड़ा झटका लगा है। अमन बहाली के लिए सरकार ने कुल 4,600 आतंकी छोड़े, फिर भी तालिबान पलट गया। उसने अशरफ गनी सरकार को ही मानने से इन्कार कर दिया है। तालिबान ने कहा-हम इस सरकार को वैध नहीं मानते, न मान्यता देते […]