बड़ी खबर

छत्तीसगढ़ में महिलाओं को एक मार्च से प्रति माह मिलेंगे एक हजार रुपए


रायपुर । छत्तीसगढ़ में (In Chhattisgadh) महिलाओं (Women) को एक मार्च से (From March 1) एक हजार रुपए प्रति माह (One Thousand Rupees per Month) मिलेंगे (Will Get) । छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण की मोदी की गारंटी को राज्य सरकार ने पूरा करने का फैसला लिया है। यहां की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत एक मार्च से एक हजार रुपए प्रति माह मिलने लगेगा।


इसके आवेदन सोमवार पांच फरवरी से भरे जाएंगे। विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता से कई वादे किए थे, जिन्हें मोदी की गारंटी कहा गया। इन वादों को पूरा करने का सिलसिला जारी है।

उसी क्रम में महतारी वंदन योजना को एक मार्च से लागू किया जा रहा है। इस योजना के तहत एक जनवरी 2024 को 21 वर्ष पूर्ण करने वाली महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए के मान से साल में 12 हजार रुपए की राशि बैंक खातों में अंतरित की जाएगी। इस योजना की पात्र महिलाओं को एक मार्च 2024 से लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। आवेदन पांच से 20 फरवरी तक ऑनलाइन लिए जाएंगे।

राज्य में भाजपा की विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद चुनाव के दौरान दी गई मोदी की गारंटी को एक-एक कर पूरा किया जा रहा है। पहले 18 लाख आवासहीनों को आवास देने का फैसला हुआ, फिर किसानों को दो साल का बकाया बोनस दिया गया। धान के समर्थन मूल्च में बढ़ोत्तरी की गई, पीएससी परीक्षा में गड़बड़ी की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला हुआ और अब महतारी वंदन योजना शुरु की जा रही है।

Share:

Next Post

5 फरवरी को होगी सुप्रीम कोर्ट में चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर कुलदीप कुमार की याचिका पर सुनवाई

Sun Feb 4 , 2024
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट में (In Supreme Court) चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर (Regarding Chandigadh Mayor Election)कुलदीप कुमार की याचिका पर (On Kuldeep Kumar’s Petition) सुनवाई 5 फरवरी को होगी (Hearing on 5th February) । पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा चंडीगढ़ नगर निगम (सीएमसी) के नतीजों पर रोक लगाने से इनकार के खिलाफ […]