• img-fluid

    महिला टेस्ट क्रिकेटः ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन दूसरी पारी में 233 रन पर गवाएं 5 विकेट

  • December 24, 2023

    ऑस्ट्रेलिया को 46 रन की बढ़त, भारत ने अपनी पहली पारी में बनाए 406 रन

    मुंबई (Mumbai)। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट (Australian women’s cricket) ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ (Against India.) खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच (The only test match.) के तीसरे तीन का खेल खत्म होने पर अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट पर 233 रन (233 runs for 5 wickets) बना लिये हैं। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 46 रनों की हो गई है। एलिसा हीली 12 और एश्ले गार्डनर 7 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 219 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 406 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 187 रनों की बढ़त हासिल की थी।


    दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और 56 रनों के स्कोर पर बेथ मूनी (33) और फोबे लिचफील्ड (18) पवेलियन लौट गईं। बेथ मूनी जहां रन आउट हुईं वहीं, लिचफील्ड को स्नेह राणा ने बोल्ड किया।

    इसके बाद एलिस पेरी और ताहिला मैकग्राथ ने तीसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़े। 140 के कुल स्कोर पर स्नेह राणा ने एलिस पेरी को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया। पेरी ने 45 रन बनाए। पेरी के आउट होने के बाद मैकग्राथ ने कप्तान एलिसा हीली के साथ चौथे विकेट के लिए 66 रन जोड़े। 206 के स्कोर पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैकग्राथ को बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ी। मैकग्राथ ने 73 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। हरमन ने इसके बाद हीली को भी आउट कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। इसके बाद अन्नाबेल सदरलैंड (नाबाद 12) और एश्ले गार्डनर (07) ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और दिन का खेल खत्म होने पर अपनी टीम का स्कोर 5 विकेट पर 233 रन पहुंचा दिया। भारत की तरफ से स्नेह राणा और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2-2 विकेट लिया।

    भारत ने अपनी पहली पारी में बनाए 406 रन, चार बल्लेबाजों ने लगाया अर्धशतक

    इससे पहले भारत ने स्मृति मंधाना (74), रिचा घोष (52), जेमिमाह रोड्रिगेज (73) और दीप्ती शर्मा (78) के बेहतरीन अर्धशतकों व शेफाली वर्मा (40) और पूजा वस्त्राकर (47) की महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत अपनी पहली पारी में 406 रन बनाए और 187 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एश्ले गार्डनर ने 4, किम गर्थ और अन्नाबेल सदरलैंड ने 2-2 व जेस जोनासेन ने 1 विकेट लिया।

    ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 219 रनों पर सिमटी, पूजा वस्त्राकर के नाम 4 विकेट
    इससे पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और पूरी टीम 77.4 ओवर में 219 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए ताहिला मैकग्राथ ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 50 रन बनाए। ताहिला के अलावा बेथ मूनी ने 40 और एलिसा हीली ने 38 रन बनाए। इन तीनों के अलावा किम गर्थ ने नाबाद 28 रन बनाए। भारत की तरफ से पूजा वस्त्राकर ने 4, स्नेह राणा ने 3 और दीप्ती शर्मा ने 2 विकेट लिए।

    Share:

    त्रिकोणीय श्रृंखला और अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम घोषित

    Sun Dec 24 , 2023
    मुंबई (Mumbai)। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में खेले जाने वाले अंडर-19 पुरुष विश्व कप (Under-19 Men’s World Cup) से पहले भारतीय अंडर-19 टीम (Indian under-19 team) एक त्रिकोणीय श्रृंखला (triangular series) में हिस्सा लेगी, जिसमें दो अन्य टीमें दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की हैं। त्रिकोणीय श्रृंखला ओल्ड एडवर्डियंस क्रिकेट क्लब, जोहान्सबर्ग में खेली जाएगी और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved