img-fluid

शिखर का काम जारी… जानें कब तक हो जाएगा राम मंदिर का निर्माण पूरा?

March 08, 2025

अयोध्या: अयोध्या राम मंदिर में निर्माण कार्य चल रहा है. इसको लेकर नया अपडेट आया है. राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने इसको लेकर कई जानकारियां साझा की हैं. उन्होंने बताया है कि गोस्वामी तुलसी दास की मूर्ति आज यानी शनिवार को मंदिर परिसर में आ जाएगी. रविवार को यह मूर्ति स्थापित कर दी जाएगी. उन्होंने बताया है कि मंदिर के शिखर में 18 पेटियां लगनी हैं, इनमें 11 पेटियों अब तक लगाई जा चुकी हैं. मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है.

राम मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि पूरे मंदिर में जो पत्थर का काम है, जिसमें शिखर भी शामिल है, उसमें लगभग 20 हजार क्यूबिक फीट पत्थरों का लगना बाकी है. उन्होंने बताया कि 4 लाख 50 हजार क्यूबिक फीट पत्थर मंदिर निर्माण में लगा था, जिसमें अब 20 हजार क्यूबिक फीट पत्थर लगना बाकी है. उन्होंने जानकारी दी कि आने वाले एक माह में 15 अप्रैल तक मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा.


नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि सभी मूर्तिया, जिसमें साथ मंदिर भी है, वह परकोटा से बाहर हैं. राम दरबार की भी मूर्ति और परकोटे के सभी मंदिरों की मूर्तियां 30 अप्रैल तक यहां आ जाएंगी. उन्होंने बताया कि 25 मार्च से 15 अप्रैल के बीच लगभ सभी मूर्तियां स्थापित हो जाएंगी. इसके अलावा रामनवमी पर भगवान के माथे पर सूर्य किरणे पहुंचेगी, उसके लिए कार्य शुरू हो गया है. निपेंद्र मिश्र ने बताया कि जन्म भूमि परिसर में जलाशय का काम अगले तीन महीनों में पूरा हो जाएगा.

राम मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या दिन व दिन बढ़ रही है. इसे देखते हुए राम मंदिर में दर्शन का समय एक घंटा बढ़ा दिया गया है. पहले मंदिर खुलने का समय सुबह 7 बजे था, जो अब नए समय के मुताबिक सुबह छह बजे से ही खुल रहा है.नए टाइम टेबल के मुताबिक भक्त श्रृंगार आरती के बाद सुबह 6:30 बजे से 11:50 बजे तक मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं. इसके बाद राजभोग आरती के लिए मंदिर दोपहर 12 बजे बंद हो जाएगा. दर्शन का समय दोपहर एक बजे से शाम 6:50 बजे तक फिर से शुरू होगा, जिसके बाद शाम सात बजे संध्या आरती होगी.

Share:

  • परिसीमन मुद्दे पर तमिलनाडु के बाद अब तेलंगाना CM ने खोला मोर्चा, कहा- साउथ से बदला लेना चाह रही भाजपा

    Sat Mar 8 , 2025
    नई दिल्‍ली । कांग्रेस (Congress) शासित राज्य तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (Chief Minister Revanth Reddy) ने भी 2026 में प्रस्तावित परिसीमन के मुद्दे पर तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) के सुर में सुर मिलाया है। रेवंत रेड्डी ने स्टालिन से आगे निकलते हुए आरोप लगाया है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved