विदेश

दुनिया का पहला 22 कैरेट वाला ‘गोल्ड प्लेटेड वड़ा पाव’, सोशल मीडिया पर मिले अजीब रिएक्‍शन

मुंबई और पाव का रिश्ता ‘करण-अर्जुन’ टाइप है। भैया… दोनों एक-दूसरे के बिना अधूरे से हैं। वैसे भी मुंबई में पाव के बिना कुछ मिलता है? चाहे वड़ा हो या फिर समोसा, सब पाव के अंदर दब जाते हैं। साथ में हरी मिर्च, चटनी और मसाला। बोले तो भूख मिटाने का मस्त इंतजाम। यही वजह है कि 12 रुपये में आने वाला मुंबई का ये स्नैक दुनिया में पॉपुलर है। लेकिन दद्दा, जब बात शौक की आती है तो भूख मिटाने वाला वड़ा-पाव भी 2000 रुपये में बिकने लगता है। कैसे? यह आपको UAE में बिक रहे ‘गोल्ड प्लेटेड वड़ा पाव’ के बारे में जनाकर पता चल जाएगा।


22 कैरेट गोल्ड के साथ वाड़ा पाव

 

View this post on Instagram

 

A post shared by O’Pao (@opaodxb)


बात दुबई की हो रही है तो जाहिर है कि वहां गोल्ड आदमी की रूह में बसता है! खाने से लेकर कपड़े, बर्तनों, वहानों और घड़ी आदि में गोल्ड, गोल्ड और गोल्ड ही है बाबा। इसलिए जब UAE के अल करामा में स्थित O,Pao नाम का रेस्टोरेंट लॉन्च हुआ तो उनकी मेन्यू में शामिल Dh99 (लगभग 2000 रुपये) की कीमत का वड़ा पाव देखकर लोग चौंक गए।

दुनिया का पहला ऐसा वड़ा पाव
दावा किया गया कि यह ‘वड़ा पाव’ दुनिया का पहला 22 कैरेट वाला ‘गोल्ड प्लेटेड वड़ा पाव’ है, जिसे ट्रफल बटर और चीज़ से बनाया गया। इतना ही नहीं, मुंबईकर के इस फेवरेट स्नैक को 22K सोने के वर्क से ढका गया है, जिसकी वजह से उसकी कीमत आम वड़ा पाव से कई गुना बढ़ जाती है।

इसको खाना होता है कि गले में लटकाना

बस अब यही बाकी था…

सोना ही सोना…

मां मैं तो डर गई…

12 रुपये वाला ज्यादा अच्छा होगा

दुनिया के साथ यही समस्या है

बेचारा वड़ा पाव…

हे मनुष्य…

लेकिन काहे…

भले ही ये वड़ा पाव सोने से लबरेज हो, लेकिन सोशल मीडिया की पब्लिक इससे ज्यादा प्रसन्न नहीं हुई है। उन्हें तो गन पाउडर मासाल, फ्राई हरी मिर्ची के साथ मस्त वड़ा पाव खाना है।

Share:

Next Post

125 रुपये का स्पेशल सिक्का PM मोदी ने किया जारी, जानिए इसे कैसे और कहां से खरीदें?

Thu Sep 2 , 2021
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार, 1 सितंबर को 125 रुपये का एक खास स्मारक सिक्का (Commemorative Coin) जारी किया है. इस सिक्के को उन्होंने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (International Society for Krishna Consciousness – ISKCON) के संस्थापक श्री भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद (Srila Bhaktivedanta Swami Prabhupada) की 125वीं जयंती के […]