धर्म-ज्‍योतिष

अपनी राशि के अनुसार करें गणेश चतुर्थी की पूजा

इस बार भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी, (Ganesh Chaturthi) सिद्धि विनायक का व्रत 10 सितंबर यानि आज शुक्रवार को है, हालांकि भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को कलंक चतुर्थी, (Kalank Chaturthi) पत्थर चौथ एवं अन्य नामो से जाना जाता है। भाद्रपद महीने की गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) को घर-घर में गणपति बप्‍पा विराजेंगे और 10 दिनों तक अपने भक्‍तों के साथ रहेंगे।

शास्त्रों के अनुसार भगवान गणेश जी का जन्म भाद्र पद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि मध्याह्न काल के दौरान हुआ था। इसीलिए दोपहर का समय गणेश पूजा के लिए ज्यादा उपयुक्त माना जाता है। आज जो भी श्रद्धालु मन से विघ्‍नहर्ता गणपति की पूजा करेंगे विघ्‍नहर्ता अपने भक्‍तों के सारे संकट दूर करेंगे।



ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को मध्यान्ह काल में हस्त और चित्रा नक्षत्र, ब्रह्म योग, वणिज करण, तुला राशि के चन्द्रमा, सिंह राशि में सूर्य होंगे।

गणेश पूजा के लिए भक्तों को सूर्योदय साफ़ कपड़े पहन लें. उसके बाद गणेश के समक्ष बैठकर पूजा प्रारंभ करें, हालांकि आज राशि अनुसार यह पूजा करें तो बहुत ही फलदायी माना जाएगा।

ऐसे करें राशियों के अनुसार पूजा
मेष: इस राशि के लोगों को गणपति बप्‍पा की पूजा करने के बाद बेसन या मोतिचूर के लड्डुओं का भोग लगाने से बहुत लाभ होगा।

वृषभ : इस राशि के जातक अपनी जिंदगी से तमाम परेशानियों और चिंताओं को दूर करने के लिए गणपति को मोदक चढ़ाएं।

मिथुन: इस राशि के लोग अपना सौभाग्‍य जगाने के लिए भगवान गणेश को हरे रंग के वस्‍त्र पहनाएं।

कर्क: इस राशि के जातक यदि आज गणपति बप्‍पा को सफेद चंदन का तिलक लगाएं तो इससे उनकी जिंदगी में खुशियों की दस्‍तक होगी।
सिंह: इस राशि के जातकों के लिए गणपति बप्‍पा को लाल फूल अर्पित करना बहुत शुभ साबित होगा।

कन्या: इस राशि के जातक भगवान गणेश की स्‍थापना करते समय उन्‍हें पान और सुपारी अर्पित करें, तो उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी होंगी।
तुला : इस राशि के लोगों को आज गणेश चतुर्थी पर भगवान को सफेद फूल अर्पित करने चाहिए. इससे गणपति बप्‍पा उनकी जिंदगी में सकारात्‍मकता-सफलता लाएंगे।
वृश्चिक: इस राशि के लोगों को गणपति बप्‍पा को उनकी प्रिय दूर्वा की माला अर्पित करनी चाहिए।
धनु : इस राशि के लोग भगवान गणेश को पीले फूल, पीले वस्त्र और पीले रंग की मिठाई अर्पित करके पूजा करें तो उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

मकर : इस राशि के लोग गणपति बप्‍पा को नीले फूल अर्पित करें तो उनकी जिंदगी से सारे संकट दूर हो जाएंगे।

कुंभ : इस राशि के जातकों को भगवान गणेश को सूखे मेवे का भोग लगाना चाहिए. इससे बप्‍पा प्रसन्‍न होकर उन पर धन बरसाएंगे।

मीन : इस राशि के जातक गणपति बप्‍पा को पीले रंग के वस्त्र और पीले फूल अर्पित करें. इससे उनकी जिंदगी खुशियों से भर जाएगी।

Share:

Next Post

महाकाल मंदिर के कर्मचारी ने QR Code में डाला अपना नंबर, दूसरे खाते में गई दान राशि

Fri Sep 10 , 2021
उज्जैन। उज्जैन (Ujjain) के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) के बैंक अकाउंट में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. आरोप है कि महाकाल मंदिर (Mahakaleshwar Temple) समिति के अकाउंट में काम करने वाले कर्मचारी ने मंदिर समिति के QR कोड के नीचे अपना नंबर डाल दिया. इस वजह से यूपीआई (UPI) के माधयम से दान सीधा कर्मचारी […]