खेल बड़ी खबर

साल 2022 से आईपीएल में खेलेंगी 10 टीमें, गुजरात की टीम भी भाग लेगी

अहमदाबाद। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की 89वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) गुरुवार को ताज होटल मे आयोजित की गई। इस एजीएम में बोर्ड ने घोषणा की है कि 2022 से आईपीएल में 8 की बजाय 10 टीमें भाग लेंगी। दो नई टीमों में से एक गुजरात की होगी। गुजरात की टीम नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम को अपना घरेलू मैदान बनाएगी।

पिछले आईपीएल सीज़न की तरह, 2021 में केवल 8 टीमें भाग लेंगी। इतना ही नहीं, मेगा नीलामी के बजाय इस बार भी मिनी नीलामी होगी। नई टीमों में अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए बातचीत चल रही है। अडानी समूह और गोयनका समूह दोनों ने रुचि दिखाई है।

बोर्ड ने कहा कि वह 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के पक्ष में है और इस संबंध में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का पूरा समर्थन करेगा। हालांकि इससे पहले बोर्ड ने कुछ मुद्दों पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से स्पष्टीकरण मांगा था।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला बीसीसीआई के नए उपाध्यक्ष बन गए हैं। माहिम वर्मा के इस्तीफा देने के बाद यह पद खाली था। सूत्रों के अनुसार, बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली आईसीसी बोर्ड में निदेशक के रूप में काम करते रहेंगे। उनकी अनुपस्थिति में सचिव जय शाह पद संभालेंगे। सचिव जय शाह आईसीसी में भारत के प्रतिनिधि भी होंगे। वह आईसीसी की मुख्य कार्यकारी बैठक में बोर्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे।

बीसीसीआई सचिव जय शाह और कोषाध्यक्ष अरुण धूमल आईसीसी टी -20 विश्व कप 2021 और 2023 एकदिवसीय विश्व कप में कर छूट पर केंद्र के साथ बातचीत करेंगे। भारत दोनों विश्व कप की मेजबानी करेगा। बीसीसीआई ने क्रिकेटरों के लिए बीमा कवर 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया है। बोर्ड ने अंपायरों की सेवानिवृत्ति की उम्र, मैच रेफरी और स्कोरर की उम्र 55 से बढ़ाकर 60 वर्ष कर दी है।

बोर्ड ने कहा कि कोरोना के कारण इस बार घरेलू सीजन प्रभावित हुआ। हम सभी प्रथम श्रेणी के खिलाड़ियों को इसके लिए मुआवजा देंगे। घरेलू सत्र जनवरी में सैयद मुश्ताक अली टी -20 टूर्नामेंट के साथ फिर से शुरू होगा। टूर्नामेंट बायो-बबल में खेला जाएगा। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2020-21 के नॉकआउट मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के ग्रुप मैच बेंगलुरु, कोलकाता, वडोदरा, इंदौर, मुंबई और चेन्नई में खेले जाएंगे। इनमें से प्रत्येक स्थान पर टीम जैव-बुलबुले में होगी। 38 टीमों को 5 कुलीन समूहों और एक प्लेट समूह में विभाजित किया गया है। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट 10 जनवरी से शुरू होगा। क्वार्टर फाइनल 26 जनवरी और 27 जनवरी को, सेमीफाइनल 29 जनवरी को और फाइनल 31 जनवरी को खेला जाएगा।

देश के सबसे अमीर लोगों में से एक, अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी ने पहले भी एक आईपीएल फ्रेंचाइज़ी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। अब जब अहमदाबाद फ्रेंचाइज़ी सबसे आगे है तो इस गुजराती व्यापारी के पास लीग में शामिल होने का अच्छा मौका है। अडानी को आरपीजी समूह के संजीव गोयनका समूह से टक्कर मिल सकती है। गोयनका इससे पहले पुणे सुपरजायंट्स के मालिक हैं। दक्षिणी सुपरस्टार मोहनलाल भी टीम को खरीदने के लिए उत्सुक हैं। हाल ही में खत्म हुए आईपीएल में भी मोहनलाल को दुबई में देखा गया था। इस तरह की अटकलें पहले से चली आ रही हैं।

बीसीसीआई के लिए टीमों की संख्या बढ़ने से मैचों की संख्या भी बढ़ेगी। इससे बीसीसीआई को राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद है। इस लीग का प्रसारण भागीदार स्टार इंडिया की परेशानियों में इजाफा कर सकता है। उच्च आईपीएल लाइसेंस फीस के कारण स्टार पहले ही काफी दबाव में है। अब 10 टीमों के साथ मैचों की संख्या बढ़कर 94 हो जाएगी। 34 अतिरिक्त मैचों को शामिल करने के साथ, स्टार इंडिया को लाइसेंस फीस में 1,700 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान करना होगा, जो इसके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः बाबई मोहसा में 150 करोड़ की लागत से मेडीकल एवं इण्डस्ट्रियल गैस प्लांट की स्थापना का कार्य शुरू

Fri Dec 25 , 2020
भोपाल। मप्र में होशंगाबाद जिले के औद्योगिक क्षेत्र मोहासा-बाबई में मध्यप्रदेश शासन की औद्योगिक फ्रेंडली नीति एवं जिला प्रशासन होशंगाबाद की सघन मॉनिटरिंग के फलस्वरूप मेडीकल एंव इण्डस्ट्रियल गैस प्लांट की स्थापना का कार्य शुरू हो गया है। मेसर्स इनॉक्स एयर प्रोडक्टस प्रा.लि. द्वारा लगभग 150 करोड़ की लागत से प्लांट स्थापित किया जा रहा […]