बड़ी खबर

योगी सरकार ने कांग्रेस को ‘महिला मैराथन’ की अनुमति देने से किया इनकार


झांसी/लखनऊ। योगी सरकार (Yogi govt.) ने रविवार को कांग्रेस (Congress) द्वारा आयोजित महिला मैराथन (Mahila Marathon) को अनुमति (Permission) देने से इनकार कर दिया (Denies) । इसके बावजूद हजारों की संख्या में लड़कियों ने इक्ठ्ठे होकर नारेबाजी की। झांसी में लड़कियों ने लौटने से इनकार कर दिया और पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया।


उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर केंद्रित अपने चुनावी अभियान ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ के तहत कांग्रेस ने रविवार को लखनऊ और झांसी में महिलाओं के लिए मैराथन की घोषणा की थी।उत्तर प्रदेश कांग्रेस की महिला विंग की अध्यक्ष ममता चौधरी ने कहा, “दोनों मैराथन में पहले तीन विजेताओं को एक स्कूटी से सम्मानित किया जाना था और चौथे से 25वें स्थान पर आने वालों को एक-एक स्मार्टफोन मिलेगा। अगले 100 को फिटनेस बैंड दिया जाना था, जबकि अगली 1,000 महिलाओं को पदक मिलना था।”
पार्टी ने कहा कि भागीदारी के लिए न्यूनतम आयु 16 वर्ष निर्धारित की गई थी, जबकि प्रतिभागियों के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं था।

Share:

Next Post

IGI एयरपोर्ट पर 72 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ गिनी की महिला गिरफ्तार

Sun Dec 26 , 2021
नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (Indira Gandhi International Airport)  पर गिनी (Guinea) की एक महिला (Woman) को 72.45 करोड़ रुपये के 10.35 किलोग्राम हेरोइन (kilogram heroin) के साथ गिरफ्तार(Arrested)  किया गया है। यह जानकारी अधिकारियों (officers) ने शनिवार को दी। सीमा शुल्क के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महिला दुबई (Dubai)  के रास्ते […]