
लखनऊ: भोजपुरी गायक (Bhojpuri Singer) पवन सिंह (Pawan Singh) पर उनकी पत्नी ज्योति सिंह (Wife Jyoti Singh) ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मैं पांच तारीख को पवन जी से मिलने पहुंची. मैं जब वहा पहुंची तब वहां पहले से पुलिस नहीं थी. मुझे गार्ड ने माना कर दिया की आप ऊपर नहीं जा सकती हैं. उसके बाद पुलिस आई. पवन सिंह की ओर से कहा गया की पुलिस पहले से मौजूद थी. ये झूठ है. मुझसे वहां बदतमीजी हुई. पवन जी और उनके भाई दोनों अलग-अलग बात कर रहे हैं. पवन जी ने चुनाव लड़ने की बात कही है. मुझे अगर पत्नी के तौर पर स्वीकार कर लीजिए. मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी. अपने परिवार से नाता भी तोड़ लूंगी. 15 साल से जिस पार्टी के लिए स्तर प्रचारक है, वहां से अपने लिए टिकट नहीं ले पाए तब वो आज मुझे कैसे दिला पाएंगे. ये भी पवन जी का झूठ है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved