img-fluid

सांस लेने से पहले सौ बार सोचेंगे, दिल्लीवालों पर डबल अटैक, हवा ‘बेहद खराब’

February 02, 2025

नई दिल्ली. दिल्ली में वायु गुणवत्ता काफी खराब हो गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, रविवार सुबह 6 बजे शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 341 तक पहुंच गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है. दिल्ली में हवा की गुणवत्ता चिंताजनक बनी हुई है क्योंकि कई इलाकों में एक्यूआई का स्तर बहुत ज्यादा है. दिल्ली में मौसम में बदलाव हो रहा है, भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को मध्यम से घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

कोहरे के बावजूद, तापमान अपेक्षाकृत हल्का रहने की उम्मीद है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार शहर का अधिकतम तापमान 22-26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10-12 डिग्री सेल्सियस ठंड की सीमा से आगे बढ़ रहा है, जो हल्के मौसम की शुरुआत का संकेत है. जबकि सुबह और रातें अभी भी सर्द हैं, दिन के समय गर्मी का रुख दिख रहा है, तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है.


बढ़ते प्रदूषण के स्तर के जवाब में, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने 29 जनवरी को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत चरण 3 प्रतिबंध सक्रिय किए. इन उपायों का उद्देश्य निर्माण गतिविधियों, वाहनों से होने वाले उत्सर्जन और अन्य प्रदूषण स्रोतों पर सख्त नियंत्रण लगाकर वायु प्रदूषण को रोकना है. दिल्ली खराब वायु गुणवत्ता और अस्थिर मौसम की दोहरी चुनौती से जूझ रही है. दिल्ली के निवासियों से आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की गई है. इसमें बाहरी गतिविधियों को सीमित करना, मास्क पहनना और बिगड़ती वायु गुणवत्ता से जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों को कम करने के लिए एयर प्यूरीफायर का उपयोग करना शामिल है.

Share:

  • वोटिंग से पहले दिल्‍ली दहलाने की साजिश नाकाम, ऑस्ट्रिया-तुर्की मेड पिस्‍टल जब्‍त

    Sun Feb 2 , 2025
    नई दिल्‍ली: देश की राजधानी दिल्‍ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इससे पहले सुरक्षा की पुख्‍ता व्‍यवस्‍था की गई है. दिल्‍ली पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बलों के हजारों जवानों की तैनाती की गई है. दिल्‍ली की सीमा पर चौकसी कड़ी कर दी गई है, ताकि किसी भी तरह की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved