अभिनेता सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस और सिंगर यूलिया वंतूर (Yulia Vantur) का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में यूलिया वंतूर ने युद्धग्रस्त यूक्रेन (war-torn Ukraine) का समर्थन किया है। यूलिया रोमानिया की रहने वाली हैं। यूलिया वंतूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर रूस और यूक्रेन विवाद पर एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में एक रूसी व्यक्ति एक महिला को गले लगाए नजर आ रहा है। वह बोर्ड लिए खड़ा है जिस पर लिखा है- ”मैं रूसी व्यक्ति हूं लेकिन आपके साथ जो हुआ उसके लिए आपसे माफी मांगता हूं।” इस तस्वीर को शेयर करते हुए यूलिया वंतूर ने लिखा, ‘पुतिन जैसा हिंसक, तानाशाह और पापी रूस का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता है। इसके लिए रूस के लोगों को ब्लेम करना सही नहीं।’
इसके साथ ही यूलिया ने एक और पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में यूलिया ने एक न्यूज को शेयर करते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति की तारीफ की है। यह न्यूज है -‘ अमेरिका ने जेलेंस्की को बचाने का प्रस्ताव दिया गया, इस पर उन्होंने देश को बचाने का फैसला लिया। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे हथियार चाहिए। किसी राइड की जरूरत नहीं है।’
कीव । रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine Crisis) को चार दिन हो चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंध और बातचीत के जरिए रूस पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है ताकि वह तत्काल सैन्य कार्रवाई रोक दे, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल सका है. इस बीच, यूक्रेन […]
मुंबई। बॉलिुवड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत के दफ्तर में हुई तोड़फोड़ मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। सोमवार को कोर्ट में मामले में सभी पक्षों ने अपनी-अपनी ओर से लिखित जवाब सौंप दिया है। कोर्ट में बृहन्मुंबई महानगरपालिका, कंगना रनौत और संजय राउत की ओर से लिखित प्रस्तुतियां दायर की गईं, जिस […]
मुंबई। एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) इन दिनों अपनी हॉट अदाओं (Hotness) के लिए मशहूर हैं. उनके कपड़े बोल्डनेस(Boldness) की सारी हदों को पार कर देते हैं. यूं तो उर्फी जावेद (Urfi Javed) खुद को किसी स्टाइल आइकन से कम नहीं समझतीं लेकिन उनका यही स्टाइल कभी-कभार लोगों की समझ में नहीं आता है. एक […]
मुंबई। बॉलीवुड पार्श्व गायिका श्रद्धा पंडित(Singer Shraddha Pandit) ने गुरुवार को कलाकारों के लिए प्रबंधन का कार्य करने वाले एक पेशेवर के खिलाफ उपनगरीय ओशिवारा पुलिस (Suburban Oshiwara Police) में शिकायत दर्ज (complaint filed) कराई है। पंडित ने अपनी शिकायत में धमकी देने का आरोप (allegation of intimidation in the complaint) लगाया है। पुलिस […]