विदेश

अमेरिका ने 1.9 हजार अरब डॉलर के Covid-19 राहत पैकेज को दी मंजूरी

वाशिंगटन। लंबी चर्चा के बाद अमेरिकी सीनेट ने Covid-19 राहत के लिए 1.9 हजार अरब डॉलर के पैकेज को मंजूरी दे दी। राष्ट्रपति जो बाइडन (Jo Biden) और उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) ने इस जीत को बेहद महत्वपूर्ण बताया क्योंकि देश को महामारी से उबारने और गिरती अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के लिए इसकी जरुरत है।


संशोधनों पर पूरी रात चर्चा और रिपब्लिकन पार्टी द्वारा लगभग सभी संशोधनों को खारिज किए जाने के बाद थकान से भरे सीनेट सदस्यों ने लगभग पार्टी लाइन पर मतदान करते हुए विधेयक को पारित कर दिया। विधेयक के पक्ष में 50 जबकि विरोध में 49 वोट पड़े।

संसद से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद सदन से इस विधेयक को अगले सप्ताह राष्ट्रपति बाइडन के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा। सामान्य स्थिति बहाल करने की जनता की इच्छाओं का हवाला देते हुए सीनेट में बहुमत के नेता चक स्कमर ने कहा, ‘हम अमेरिकी नागरिकों से कह सकते हैं कि मदद पहुंचने वाली है।’उन्होंने कहा, ‘फिलहाल हमारा कर्तव्य देश को इस तूफान से निकाल कर सामान्य स्थिति की ओर लेकर जाना है।’

Share:

Next Post

संवाद और संपर्क पर BJP का जोर

Sun Mar 7 , 2021
टीम वीडी ने संभाला मैदानी मोर्चा, निकाय चुनाव को लेकर बढ़ाई सक्रियता भोपाल। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों जोरों पर है। चुनावी तैयारी में भाजपा (BJP) सबसे आगे है। इसकी वजह है कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) के नेतृत्व में पार्टी संवाद और संपर्क पर जोर दे रही है। वीडी (VD) […]