• img-fluid

    हलाली में डूबने से 1 की मौत, 2 की तलाश जारी, पिकनिक मनाने भोपाल से आए थे परिजन

  • August 01, 2022

    विदिशा। रविवार को हलील पर पिकनिक मनाने आए 1 युवक की मौत हो गई। वहीं दो की तलाश जारी है। डूबे हुए व्यक्ति के एक के शव को बाहर निकाल लिया है। जबकि दो लोगों की तलाश समाचार लिखे जाने तक चलती रही। भोपाल के शाहजहांनाबाद निवासी शफीक पुत्र रफीक खां अपने परिजनों के साथ दोपहर 1.30 बजे लगभग डेम पर पहुंचे थे। इसके बाद तीन लोग डेम में नहां रहे थे। उसी दौरान एक व्यक्ति पानी में डूबता हुआ परिवार को दिखा परिवार के लोग उसे बचाने उतरे जबकि पहले से डूब रहे व्यक्ति खुद को किसी तरह बाहर निकाल आया और उसे बचाने गए तीन लोग पानी में डूब गए सूचना मिलने पर ढाई घंटे की मशक्कत के बाद एनडीआरएफ और होमगार्ड के जवानों ने एक शव बरामद कर लिया है। डूबने वालों में 15 वर्षीय रिहान, 40 वर्षीय वसीम पुत्र दीन मोहम्मद और 70 वर्षीय शफीक पुत्र रफीक खां पानी में डूब गए। शाम तक रेस्क्यू चलता रहा। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। तलाश की जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा भी मौके पहुंचे। एनडीआरएफ और होमगार्ड के जवान लगातार डूबे व्यक्तियों की तलाश कर रहे हैं इस बीच दोनों वाले परिवार के सदस्यों और उनके अन्य परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।


    पिछले साल मिनी पचमढ़ी के झरने में हुई थी तीन की मौत
    पिछले साल भोपाल के ही 3 लोगों की मिनी पचमढ़ी में डूबने से हुई थी मौत। हलाली डैम के पास ही मिनी पचमढ़ी के नाम से जाने जाने वाली जगह बारिश के दिनों में अपने पूरे शबाब पर आ जाती है और जगह-जगह से झरने चलने लगते हैं वही दूर-दूर से आने वाले सैलानी अपनी जान जोखिम में डालकर इन झरनों के पानी में नहाते हैं जिस कारण पिछले साल भोपाल से आए तीन युवकों की भी यहां डूबने से मौत हो गई थी उसके बाद भी लोग सबक नहीं लेते और दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं। हलाली के ईई राजीव जैन ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में लोग परिवार सहित पहुंचते हैं। लेकिन वह डेम पर लगे सांकेतक और प्रतिबंधित क्षेत्र की परिभाषा का हमेशा उलंघन करते हैं।जिसके चलते इस प्रकार की दुर्घटनाएं घटित हो जाती हैं। देर रात तक रेस्क्यू चलता रहा और परिजन प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। नबाव कॉलोनी निवासी नूर मोहम्मद मौलाना का कहना है कि 30 फीट गहरा है तो इस जगह को बदं क्यों नहीं कर देते। वहीं अन्य परिजनों का आरोप था कि मौके पर देर से रेस्क्यू शुरू हुआ।

    हलाली बांध में तीन लोगों के डूबने की सूचना मिली थी। एनडीआरएफ और होमगार्ड के गोताखोरों ने एक व्यक्ति को बाहर निकाल लिया है। जबकि दो की तलाश जारी है। जिस स्थान पर यह लोग डूबे हैं। वहां पर नहाना प्रतिबंधित है।
    एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा

    फोटो संलग्न 1

    Share:

    तीसरे सावन सोमवार को हर हर महादेव के साथ गूंजे शिवालय

    Mon Aug 1 , 2022
    कांवड़ यात्रा में शामिल महिलाएं गंजबासौदा। शिव कल्याणकारी, भक्तों के हितकारी और विश्व के लोगों के उद्धारक है। शिव भक्तों ही नहीं बल्कि अभक्तों के हित में अपनी करूणा को दिखाने वाले है। यह भाव के साथ शहर एवं आसपास के शिव तीर्थो में शिव भक्तों और कांवडिय़ो ंका पहुंचना चलता रहा। शहर सहित आसपास […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved