1. पंजाब में बब्बर खालसा के 15 ठिकानों पर NIA की छापेमारी, आतंक की नई साजिश का खुलासा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकी संगठन (Khalistani terrorist organization) बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के खिलाफ पंजाब (Punjab) के 15 ठिकानों (15 locations) पर साथ-साथ छापेमारी की. ये छापेमारी गैंगस्टर हैप्पी पासियां से जुड़े ठिकानों पर की गई, जो पाकिस्तान स्थित आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का करीबी माना जाता है. छापेमारी गुरदासपुर, बटाला, अमृतसर और कपूरथला जिलों में की गई. इन कार्रवाइयों में एनआईए ने मोबाइल फोन, डिजिटल डिवाइस और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं. यह कार्रवाई गुरदासपुर जिले में दिसंबर 2023 में हुए एक पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमले के सिलसिले में की गई है. एनआईए के मुताबिक, हैप्पी पासियां ने रिंदा के निर्देश पर पंजाब और हरियाणा में पुलिस थानों को निशाना बनाने वाले कई ग्रेनेड हमलों की साजिश रची और उन्हें अंजाम भी दिया. जांच में यह भी सामने आया है कि हैप्पी और उसके सहयोगी शमशेर सिंह उर्फ शेरी और हनी समेत कई विदेशी ठिकानों से जुड़े संदिग्ध भारत में स्थानीय युवाओं की भर्ती, हथियार और विस्फोटक की सप्लाई तथा फंडिंग में शामिल हैं.
2. राजनाथ सिंह की चेतावनी के बाद शहबाज शरीफ ने की शांति की बात, बोले – 3 युद्ध लड़ चुके लेकिन…
ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच में फिलहाल शांति है। दोनों ही तरफ से नेता बयानों के जरिए एक-दूसरे को चेतावनी दे रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Pakistani Prime Minister Shahbaz Sharif) ने शुक्रवार को कहा कि नई दिल्ली और इस्लामाबाद को शांति पूर्ण पड़ोसियों की तरह टेबल पर बैठना चाहिए और दशकों से जो मुद्दे लंबित हैं.. कश्मीर सहित, उनको सुलझाना चाहिए। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामाबाद में यौम-ए-ताश्कर में लोगों को संबोधित कर रहे शहबाज ने कहा कि भारत और पाकिस्तान अभी तक तीन पूर्ण युद्ध लड़ चुके हैं.. लेकिन दोनों ही देशों को इससे ज्यादा कुछ फायदा नहीं मिला है। शहबाज ने कहा, “इससे एक सीख मिलती है कि आप एक शांतिप्रिय पड़ोसी की तरह बैठें और कश्मीर सहित सभी मुद्दों पर चर्चा शुरू करें। अगर दोनों देशों में शांति आती है, तो फिर हम साथ मिलकर आतंकवाद के खात्मे पर भी बात कर सकते हैं।”
3. ऑपरेशन सिंदूर : क्या सीजफायर टूटेगा? जानें- 18 मई को लेकर क्यों डरा हुआ है पाकिस्तान
भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 10 मई को युद्धविराम (ceasefire) हुआ था, लेकिन पिछले 24 घंटे में आए बयानों ने माहौल फिर से गरमा दिया है, पाकिस्तान की संसद (Parliament) में सांसदों ने भारत की तरफ से नए हमले की आशंका जताई है. वहीं बिलावल भुट्टो ने सीजफायर को लेकर बड़ा दावा किया है, उधर, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पिक्चर अभी बाकी है. ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि क्या सीजफायर फिर टूटेगा. क्या तनाव फिर से सिर उठाएगा. आखिर 18 मई को लेकर पाकिस्तान में इतनी बेचैनी क्यों है… सीजफायर के ऐलान के 5 दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का अपने बयान से पलटना, जीत का झूठा जश्न मान रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का अचानक भारत को बातचीत की पेशकश करना, पाकिस्तन की संसद में सांसदों का भारत की तरफ से नए हमले की आशंका जताना, भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का ये ऐलान करना कि पिक्चर अभी बाकी है, तेजी से बदलते घटनाक्रम ने चर्चाओं को हवा दे दी है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) की टैरिफ (Tariff) भूख अब तक शांत नहीं हुई है। अब ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका (America) में काम कर रहे विदेशियों द्वारा अपने परिजनों, रिश्तेदारों या अपने देश भेजे जाने वाली रकम पर भी भारी टैक्स (Tax) लगाने का प्रस्ताव रखा है। यानी अमेरिका से विदेशों में भेजे जाने वाले धन पर भी टैक्स (remittance tax) लगाने का प्रस्ताव है। इस प्रस्ताव ने वहां काम कर रहे लाखों विदेशियों की चिंता बढ़ा दी है। अगर यह प्रस्ताव पारित होता है तो इससे भारत को सालाना अरबों रुपये का नुकसान हो सकता है। अमेरिकी संसद में 389 पन्नों वाला एक बिल पेश किया गया है, जिसका शीर्षक है- ‘द वन बिग ब्यूटीफुल बिल’। यह बिल आधिकारिक तौर पर यह प्रस्ताव करता है कि जो लोग अमेरिकी नागरिक नहीं हैं और अमेरिका से बाहर धन भेज रहे हैं, तो उनके सभी धन प्रेषण पर 5 फीसदी का कर लगाया जाएगा। यह बिल उन प्रवासी भारतीयों समेत तमाम विदेशियों के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है जो नियमित तौर पर भारत में अपने परिवारों को पैसा भेजते हैं या अपने देश में नियमित निवेश करते हैं।
5. पाकिस्तान के लिए यूं जासूसी करता था नौमान इलाही, ISI से लिंक
भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan ) से तनाव के बीच गुरुवार को हरियाणा के पानीपत से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। 24 साल के नौमान इलाही (Nauman Elahi) पर आरोप है कि वह भारत से ही संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को भेजता था। जासूसी के आरोपी इलाही पर आरोप है कि उसके संपर्क आईएसआई हैंडलर इकबाल काना से थे। पुलिस की जांच में पता चला कि उत्तर प्रदेश के कैराना में भी कुछ लोग उसके संपर्क में थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इलाही लंबे समय तक कैराना में पासपोर्ट एजेंट का काम कर चुका है। मुस्लिम देशों में जाने के लिए वह लोगों के पासपोर्ट बनवाता था। इसें पाकिस्तान भी शामिल था। जानकारी के मुताबिक इसी दौरान उसका संपर्क काना से हुआ। सूत्रों का कहना है कि काना का भी ताल्लुक कैराना से ही है। 30 साल पहले ही वह भारत छोड़कर पाकिस्तान में बस चुका है।
भारत सरकार (Government of India) ने एक सात सदस्यीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है, जो प्रमुख विदेशी सरकारों को हालिया भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) संघर्ष और इस मुद्दे पर भारत के रुख से अवगत कराने के लिए उन देशों का दौरा करेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) को भी शामिल किया गया है. संसदीय कार्य मंत्रालय ने घोषणा की है कि तिरुवनंतपुरम से चार बार के सांसद शशि थरूर इस सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. नामित अन्य सदस्यों में भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा, जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद संजय कुमार झा, डीएमके की कनिमोझी करुणानिधि, राकांपा (शरद पवार गुट) की नेता सुप्रिया सुले और शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसद श्रीकांत शिंदे शामिल हैं.
मध्य प्रदेश (MP) में पिछले कुछ दिनों से बीजेपी नेताओं (BJP Leaders) के बयान बेकाबू हो रहे हैं. पहले कैबिनेट मंत्री विजय शाह (vijay shah), फिर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा (Jagdish Deora) और अब सांसद (MP) फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) का एक विवादास्पद वीडियो सामने आया है. डिंडोरी में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते से जब मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर सवाल पूछा गया, तो उनकी जुबान फिसल गई. कुलस्ते ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने जिस तरह जवाब दिया है, हम उसकी सराहना करते हैं. हमारे लिए, सेना और अधिकारियों के लिए यह गौरव का विषय है कि पाकिस्तान के आतंकवादियों को हमारी सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.” डिंडोरी जिले के अमरपुर ब्लॉक में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मंडला-डिंडोरी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हुए थे. उस दौरान मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा सोफिया कुरैशी पर की गई टिप्पणी को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने आतंकवादियों को ‘हमारे’ कह दिया.
पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए और पाकिस्तान और आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत की तरफ से लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर को अब केंद्र सरकार अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने की कोशिश में है. इसके लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया है. सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल UNSC समेत कई अहम साझेदार देशों का दौरा करेगा. ऑल पार्टी डेलिगेशन में BJP सांसद रविशंकर प्रसाद, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद संजय झा, शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे, NCP सांसद सुप्रिया सुले, DMK सांसद कनिमोझी और बीजेपी सांसद बैजनाथ पांडा नेतृत्व करेंगे. रविशंकर प्रसाद ने केंद्र सरकार के इस फैसले पर कहा, “पीएम मोदी की सोच बहुत बड़ी है. भारत ने दुनिया को एक संदेश दिया है कि वह आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा. पाकिस्तान अपनी धरती से यहां आतंकवादियों को भेजेगा तो सख्त कार्रवाई होगी.” उन्होंने कहा, “पीएम मोदी का संदेश है कि पानी और खून साथ नहीं बहेगा, ट्रेड और टॉक साथ नहीं होगा. आतंकवाद बड़ा नासूर है जो दुनिया को परेशान कर रहा है.”
पाकिस्तान (Pakistan) के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है. अब तक पंजाब के मलेरकोटला और हरियाणा से कुल 6 पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया जा चुका है. ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान हाई कमिशन में कार्यरत दानिश नाम के अधिकारी के संपर्क में थी और दानिश ने इसे पाकिस्तान भी भेजा था. ज्योति मल्होत्रा अपना ट्रैवल चैनल चलाती है वो पाकिस्तान भी गई थी और कई खुफिया जानकारी पाकिस्तान में शेयर कर रही थी. पूछताछ के दौरान ज्योति मल्होत्रा ने पुलिस के बताया कि उसका ‘ट्रैवल विद-जो’ के नाम से यू ट्यूब पर चैनल है. वो पासपोर्ट धारक है और वर्ष 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लगवाने के संबंध में पाकिस्तान हाई कमीशन दिल्ली गई थी जहां उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी. उसने अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश का मोबाइल नंबर ले लिया था फिर उससे बाते करने लगी थी.
10. सिंधु के बाद अब चिनाब नदी का पानी भी होगा बंद, एक्शन प्लान तैयार
सिंधु नदी (Indus River0 के बाद अब भारत ने चिनाब नदी के पानी पर भी अपना नियंत्रण बढ़ाने की तैयारी कर ली है. मोदी सरकार ने इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए चिनाब नदी पर स्थित रणबीर नहर के विस्तार की योजना बनाई है. इस कदम का सीधा असर पाकिस्तान पर पड़ेगा, जो पहले से ही पानी की कमी का सामना कर रहा है. दरअसल, पहलगाम हमले का जवाब देते हुए भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता खत्म कर दिया था, वहीं अब चिनाब नदी का भी पानी रुकने से पाक बूंद-बूंद को तरसेगा. केंद्र सरकार ने रणबीर नहर को अपग्रेड करने और इसकी जल धारण क्षमता बढ़ाने का फैसला किया है. यह नहर चिनाब नदी से पानी लेकर जम्मू-कश्मीर के बड़े हिस्से को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराती है. इसके विस्तार से भारत को अपने क्षेत्र में और अधिक पानी रोकने का अवसर मिलेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved