img-fluid

पाकिस्तान के लिए यूं जासूसी करता था नौमान इलाही, ISI से लिंक

May 17, 2025

नई दिल्‍ली। भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan ) से तनाव के बीच गुरुवार को हरियाणा के पानीपत से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। 24 साल के नौमान इलाही (Nauman Elahi) पर आरोप है कि वह भारत से ही संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को भेजता था। जासूसी के आरोपी इलाही पर आरोप है कि उसके संपर्क आईएसआई हैंडलर इकबाल काना से थे। पुलिस की जांच में पता चला कि उत्तर प्रदेश के कैराना में भी कुछ लोग उसके संपर्क में थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इलाही लंबे समय तक कैराना में पासपोर्ट एजेंट का काम कर चुका है। मुस्लिम देशों में जाने के लिए वह लोगों के पासपोर्ट बनवाता था। इसें पाकिस्तान भी शामिल था। जानकारी के मुताबिक इसी दौरान उसका संपर्क काना से हुआ। सूत्रों का कहना है कि काना का भी ताल्लुक कैराना से ही है। 30 साल पहले ही वह भारत छोड़कर पाकिस्तान में बस चुका है।



काना का नाम हथियारों की तस्करी में भी आ चुका है। वह पाकिस्तान से भी भारत विरोधी अजेंडा चलाता था। वह कैराना के लोगों से संपर्क करता था। इसके अलावा युवाओं को रोजगार का लालच देता था। सूत्रों का कहना है कि इलाही को पाकिस्तान से अच्छा पैसा मिलता था। वह उन लोगों को संवेदनशील जानकारी देता था। खासतौर पर ट्रेन में आर्मी के मूवमेंट को लेकर वह जानकारी पाकिस्तान भेजताथा।

पांच महीने पहले ही वह अपनी बहन के साथ रहने के लिए पानीपत पहुंचा था। एक कंबल फैक्ट्री में उसने गार्ड की नौकरी कर ली। अकसर वह काम छोड़कर रेलवे स्टेशन जाता था और ट्रेनों की वीडियो बनाता था। पुलिस का कहना है कि उसे एक वीडियो के लिए 4 से 5 हजार रुपये मिलते थे। वह लगातार पाकिस्तान भेजता रहता था। जांच एजेंसियां इलाही द्वारा प्रोसेस कराए गए पासपोर्ट के बारे में भी छानबीन कर रही हैं। नौमान की बहन जीनत ने कहा जीनत ने कहा, ‘अगर उसने इस तरह की हरकत की है जैसा कि आरोप लगाया जा रहा है, तो उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए।’ परिवार ने बताया कि नौमान ने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है।

Share:

  • केंद्र के ऑल पार्टी डेलिगेशन में थरूर के होने पर चौंकी कांग्रेस, कहा- जो 4 नाम दिए, वो तो हैं ही नहीं

    Sat May 17 , 2025
    नई दिल्ली.भारत सरकार (Government of India) ने एक सात सदस्यीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है, जो प्रमुख विदेशी सरकारों को हालिया भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) संघर्ष और इस मुद्दे पर भारत के रुख से अवगत कराने के लिए उन देशों का दौरा करेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) को भी शामिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved