img-fluid

22 जून की 10 बड़ी खबरें

June 22, 2025

1. अमेरिका ने किया ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला, फोर्डो, इस्फहान, नतांज में गिराए बंकर क्लस्टर बम

इजरायल (Israel) और ईरान (Iran) की जंग में अमेरिकी (America) की एंट्री हो गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने कहा कि उनकी वायु सेना ने Fordow, Natanz, और Esfahan न्यूक्लियर साइट्स पर हमला किया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों – फोर्डो, नतांज और इस्फहान – पर एक बड़ा और सफल हवाई हमला किया है. अमेरिकी सेना ने इन ठिकानों पर पूरी तैयारी के साथ बम गिराए, जिसमें मुख्य निशाना फोर्डो था. डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि सभी लड़ाकू विमान अब सुरक्षित रूप से ईरानी हवाई क्षेत्र से बाहर निकल चुके हैं और अपने बेस की ओर लौट रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी क्षमता दुनिया की किसी और सेना में नहीं है. उन्होंने इसे अमेरिका की सैन्य शक्ति की एक बड़ी उपलब्धि बताया और अब शांति की अपील की है. यह हमला उस समय हुआ है जब ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर इजरायल के सामने चिंता बनी हुई है.

2. जम्मू-कश्मीर में हुई मानसून की एंट्री, देश भर में बारिश की चेतावनी, ओडिशा में बाढ़ से 50000 लोग प्रभावित

दक्षिण-पश्चिम मानसून (South-west monsoon) ने जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ को छोड़कर पूरे देश में पहुंच गया है। मानसून के प्रभाव से पूरे देश में झमाझम बारिश हो रही है, पूर्वोत्तर (Northeast) के साथ ही दक्षिण भारत (South India) के राज्यों में सबसे ज्यादा हालात खराब है। झारखंड में पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश (heavy rain) से बिहार के नालंदा जिले में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। ओडिशा में भी नदी का जल स्तर बढ़ने से कई क्षेत्रों में बाढ़ आ गई है, जिससे 50,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा जयपुर, आगरा, रामपुर, देहरादून, शिमला और मनाली से होकर गुजर रही है। अगले दो दिनों के दौरान उत्तरी अरब सागर के शेष हिस्सों, राजस्थान के कुछ और हिस्सों, पश्चिम उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों, जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ और हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। इन दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली तक मानसून के पहुंचने की संभावना बनी हुई है।

3. अहमदाबाद प्लेन क्रेश : DNA टेस्ट से 247 पीडि़तों की पहचान, 232 शव परिजनों को सौंपे गए

12 जून को अहमदाबाद (Ahmedabad) में हुए भयावह विमान हादसे (plane crash) का शिकार हुए लोगों की पहचान का काम तेजी से चल रहा है. शनिवार को अधिकारियों ने जानकारी दी कि अब तक 247 शवों की पहचान डीएनए टेस्ट (DNA test) के जरिए हो चुकी है और उनमें से 232 शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. इस हादसे में लंदन जा रहा विमान टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद मेघाणीनगर स्थित एक हॉस्टल कैम्पस पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 270 लोगों की मौत हुई थी. विमान में कुल 241 लोग सवार थे, जबकि बाकी मृतक हॉस्टल बिल्डिंग में मौजूद थे. हादसे में सिर्फ एक यात्री बच पाया था, जिसका इलाज चल रहा है.


4. भारत-पाकिस्तान सीमा से घुसपैठ और तस्करी रोकने लगेगी स्मार्ट फेंसिंग, पंजाब में काम शुरू

भारत सरकार (Government of India) ने पाकिस्तान बॉर्डर (pakistan border) से होने वाली तस्करी और घुसपैठ (smuggling and infiltration) पर अंकुश लगाने के लिए सीमा पर लगी पारंपरिक फेंसिंग को बदलकर उसकी जगह स्मार्ट फेंसिंग (Smart Fencing) लगाने को मंजूरी दे दी है। अमृतसर में बॉर्डर पर इस फेंसिंग को लगाने का काम भी शुरू हो चुका है। जानकारी के अनुसार फिलहाल जो फेंसिंग लगी हुई है, उससे पहले नई फेंसिंग के तहत पहले चार फुट की कंक्रीट की दीवार बनाई जाएगी। इस दीवार के ऊपर लोहे के एंगल लगाकर उनमें कंटीले तारों के बजाय लोहे की पट्टी लगाई जाएगी जिसे काटना और उसके से निकलना नामुमकिन होगा। गौरतलब है कि पंजाब बॉर्डर बैल्ट पर फैले रहे नशे को रोकने के लिए राज्यपाल ने अपने दौरे पर लोगों से समाधान के बारे में पूछा था।

5. PM मोदी अगले महीने करेंगे अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के इन 5 देशों की यात्रा!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अगले महीने यानी जुलाई की शुरुआत में अफ्रीका (Africa), लैटिन अमेरिका (Latin America) और पश्चिम एशिया (West Asia) के पांच देशों का दौरा (Five country tour) करने की योजना बना रहे हैं। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी मोरक्को, अर्जेंटीना, ब्राजील, त्रिनिदाद और टोबैगो, और जॉर्डन की यात्रा करेंगे। यह दौरा ग्लोबल साउथ में भारत की नेतृत्वकारी भूमिका को मजबूत करने और हालिया पहलगाम हमले के बाद व्यापक आतंकवाद विरोधी गठबंधन को आकार देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। ‘ग्लोबल साउथ’ शब्द का इस्तेमाल आम तौर पर आर्थिक रूप से कम विकसित देशों के संदर्भ में किया जाता है।

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एनआईए ने इस आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों को पनाह देने के आरोप में 2 लोगों को पकड़ा है.


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah)ने शनिवार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत(India) कभी भी पाकिस्तान (Pakistan)के साथ सिंधु जल संधि(Indus Water Treaty) को बहाल नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को “अनुचित रूप से” मिल रहा पानी अब भारत में इस्तेमाल किया जाएगा, और विशेष रूप से इसे राजस्थान जैसे राज्यों तक पहुंचाने के लिए एक नहर का निर्माण किया जाएगा। गौरतलब है कि भारत ने 1960 में विश्व बैंक की मध्यस्थता में पाकिस्तान के साथ यह संधि की थी, जिसके तहत भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु नदी प्रणाली के जल का बंटवारा हुआ था। यह संधि पाकिस्तान की 80% कृषि भूमि के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित करती थी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकवादी हमले में 26 आम नागरिकों की हत्या के बाद भारत ने संधि को “स्थगित” कर दिया था। भारत ने इस हमले को पाकिस्तान-प्रायोजित आतंकवाद करार दिया था।

8. ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद PM मोदी का पहला रिएक्शन, राष्ट्रपति पेजेशकियन से की ये अपील

मिडिल ईस्ट में जारी जंग (War) के बीच भारत (India) के प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने ईरान (Iran) के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन (Masoud Pezeshkian) से फोन पर बात की. पीएम मोदी ने मसूद पेजेशकियन के साथ मौजूदा स्थिति पर विस्तार से चर्चा की और चिंता व्यक्त की. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर इजरायल और ईरान से तनाव कम करने और आपसी बातचीत की अपील की है. पीएम मोदी ने तत्काल तनाव को कम करने के लिए सभी मामलों को कूटनीति के जरिए सुलझाने और क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा बहाल करने की अपील की. उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से यह मानता रहा है कि संवाद और कूटनीति ही किसी भी संकट का समाधान है. पीएम मोदी की मसूद पेजेशकियन के साथ बातचीत ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका की ओर से ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर किए गए बमबारी के बाद पूरी दुनिया की नजर मिडिल ईस्ट के हालातों पर टिकी हुई है.


9. तीसरे विश्व युद्ध की आहट? ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद एकजुट होने लगे मुस्लिम देश

इजरायल और ईरान वॉर (israel and iran war) के बीच शनिवार देर रात अमेरिका (America) ने ईरान के 3 परमाणू ठिकानों पर हवाई हमले करने का दावा किया है। इस हमले के बाद अब कई खाड़ी देश ईरान के पक्ष में उतर आए हैं। खाड़ी देशों ने अमेरिका द्वारा ईरान पर हमले किए जाने की निंदा करते हुए इसे गलत बताया है। इन देशों ने इजरायल पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं अमेरिकी हमले के बाद भी ईरान झुकने को तैयार नहीं है। रविवार को भी ईरान ने इजरायल पर हवाई हमले किए हैं। ऐसे में तीसरा विश्व युद्ध शुरू होने की आशंका जताई जा रही है। सऊदी अरब, कतर, ओमान, इराक, पाकिस्तान और फिलिस्तीन अब ईरान के समर्थन में उतर आया है। इन देशों ने अमेरिका हमले का विरोध तो किया है, लेकिन ईरान को सैन्य हथियारों की मदद करने का आश्वासन नहीं दिया है। वहीं सऊदी अरब ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले पर गंभीर चिंता जताई है। सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय की ओर जारी बयान में कहा कि गया कि इस पूरे मामले में सभी को संयम बरतना चाहिए। उन्होंने हालात को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने की अपील की है।

10. ईरान-इजराइल युद्ध बढ़ा तो भारत को होगा तगड़ा नुकसान, महंगी होंगी ये चीजें

ईरान और इज़राइल (Iran and Israel) के बीच जारी जंग अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह युद्ध और गहराया, तो इसका सबसे बड़ा प्रभाव भारत के पश्चिम एशिया के देशों (countries of west asia) से व्यापार पर पड़ेगा. इसमें ईरान, इराक, जॉर्डन, लेबनान, सीरिया और यमन जैसे देश शामिल हैं, जहां भारत का कुल निर्यात 8.6 अरब डॉलर और आयात 33.1 अरब डॉलर तक पहुंचता है. मुंबई के निर्यातक और टेक्नोक्राफ्ट इंडस्ट्रीज इंडिया के संस्थापक शरद कुमार सराफ ने चेतावनी दी है कि इस युद्ध का भारत के व्यापार पर कैस्केडिंग इफेक्ट यानी श्रृंखलाबद्ध असर पड़ेगा. उनकी कंपनी ने भी ईरान और इज़राइल को भेजे जाने वाले माल को रोक दिया है. वे कहते हैं, “यह युद्ध अब गहरा संकट बनता जा रहा है.”

Share:

  • सुंदर दिखने के लिए शरीर का हर अंग हो साफ-सुधरा, फटी-सूखी उंगलियों को न करें इग्नोर

    Mon Jun 23 , 2025
    नई दिल्ली। सुंदर दिखने (Beautiful looking) के लिए शरीर का हर एक साफ सुथरा (Clean body) होना बहुत जरूरी है। महिलाएं (Women) चेहरे को तो साफ कर लेती हैं। लेकिन जब बात हाथ पैरों (Hands and feet.) को साफ करने की आती है तो इग्नोर कर देती हैं। लेकिन कई बार हालत इतनी खराब हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved