img-fluid

तीसरे विश्व युद्ध की आहट? ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद एकजुट होने लगे मुस्लिम देश

June 22, 2025

नई दिल्ली। इजरायल और ईरान वॉर (israel and iran war) के बीच शनिवार देर रात अमेरिका (America) ने ईरान के 3 परमाणू ठिकानों पर हवाई हमले करने का दावा किया है। इस हमले के बाद अब कई खाड़ी देश ईरान के पक्ष में उतर आए हैं। खाड़ी देशों ने अमेरिका द्वारा ईरान पर हमले किए जाने की निंदा करते हुए इसे गलत बताया है। इन देशों ने इजरायल पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं अमेरिकी हमले के बाद भी ईरान झुकने को तैयार नहीं है। रविवार को भी ईरान ने इजरायल पर हवाई हमले किए हैं। ऐसे में तीसरा विश्व युद्ध शुरू होने की आशंका जताई जा रही है।

सऊदी अरब, कतर, ओमान, इराक, पाकिस्तान और फिलिस्तीन अब ईरान के समर्थन में उतर आया है। इन देशों ने अमेरिका हमले का विरोध तो किया है, लेकिन ईरान को सैन्य हथियारों की मदद करने का आश्वासन नहीं दिया है। वहीं सऊदी अरब ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले पर गंभीर चिंता जताई है। सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय की ओर जारी बयान में कहा कि गया कि इस पूरे मामले में सभी को संयम बरतना चाहिए। उन्होंने हालात को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने की अपील की है।


ईरान पर अमेरिकी हमले को लेकर कतर विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह युद्ध अब विनाश की तरफ बढ़ रहा है। अमेरिका ने हमला कर इसे हवा देदी है। कतर ने हमले के गंभीर परिणामों को लेकर भी चिंता जताई है। कतर का कहना है कि सभी पक्षों को संयम और समझदारी के साथ इस मामले को खत्म करना होगा। वहीं ओमान और ईराक ने कहा कि अमेरिका ने कहा कि यह चिंता का विषय है। अमेरिका ने हमला करके ईरान को भड़का दिया है। इसके परिणाम अब बेहद गंभीर होंगे।

ईरान पर हमले को लेकर पाकिस्तान और फिलिस्तीन ने भी अमेरिका की निंदा की है। पाकिस्तान ने एक दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति को नोबेले शांति पुरस्कार दिए जाने की सिफारिश की थी। लेकिन रविवार को पाकिस्तान के बोल बदल गए। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के इस कदम के अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है। वहीं फिलिस्तीन के सशस्त्र समूह हमास का कहना है कि हम ईरान के साथ हैं। उन्हें पूरा भरोसा है कि ईरान अपनी रक्षा करने में सक्षम है।

ईरान और इजरायल के बीच युद्ध के दौरान रूस और चीन ने अपना भी रूख साफ कर दिया है। दोनों देश ईरान के समर्थन में हैं। लेकिन सवाल ये है कि अमेरिका के ईरान पर हमले के बाद अब रूस और चीन क्या करेंगे। क्या दोनों देश इस युद्ध में ईरान की तरफ से लड़ेंगे? या ईरान को सैन्य हथियारों की सहायता देंगे? या फिर अमेरिका से शांति की बात करेंगे। फिलहाल ये देखना होगा कि आने वाले समय में इस युद्ध के क्या परिणाम होंगे?

वहीं अमेरिका का दावा है कि उसने शनिवार देर रात ईरान की परमाणु क्षमता को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। साथ ही अमेरिका ने ईरान को चेतावनी भी दी है। अमेरिका ने कहा कि अगर ईरान ने शांति समझौता नहीं किया तो उस पर और हमले किए जाएंगे।

Share:

  • बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने किया बड़ा ऐलान

    Sun Jun 22 , 2025
    पटना। बिहार (Bihar) में सभी राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर तैयारी कर रही हैं। इसे लेकर चुनाव आयोग (election Commission) ने रविवार को बड़ा ऐलान किया है। आयोग ने मतदाता सूची में संशोधन के दौरान घर-घर जाकर सत्यापन की योजना बनाई है। सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा चुनाव से पहले आयोग मतदाता सूवी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved