बड़ी खबर

14 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

1. राजस्थान में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 श्रद्धालुओं की मौत, 25 घायल

राजस्थान (Rajasthan) के सिरोही जिले के पालडी एम थाना क्षेत्र के अंदौर के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 25 लोग घायल हो गए। घायलों को सिरोही (Sirohi) के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। कुछ घायलों को शिवगंज जिला अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया है. मौके पर पहुंची ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। पालडी एम थानाधिकारी प्रभुराम (Police Officer Prabhuram) ने बताया कि जावाल की ओर से ट्रैक्टर-ट्रॉली (tractor trolley) में सवार श्रद्धालु गौतम ऋषि मेले में जा रहे थे। इस दौरान अंदौर के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि हादसे में एक महिला के साथ ही दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई। साथ ही इस हादसे में 25 लोग घायल हो गए हैं।

 

2. पीएम मोदी ने की ऋषि सुनक से बात, बोले-‘भारत विरोधी तत्वों पर लें एक्शन’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को ब्रिटेन (Britain) के अपने समकक्ष ऋषि सुनक के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मुद्दों (bilateral issues), विशेष रूप से व्यापार और आर्थिक क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की. पीएम मोदी ने ब्रिटेन में भारतीय राजनयिक मिशन की सुरक्षा का मुद्दा उठाया और सुनक से भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आह्वान किया.पीएम मोदी ने वांछित आर्थिक अपराधियों की वापसी को लेकर प्रगति रिपोर्ट भी मांगी. प्रधानमंत्री सुनक (PM Sunak) ने भारत मौजूदा जी20 अध्यक्षता के लिए ब्रिटेन के पूर्ण समर्थन को दोहराया. प्रधानमंत्री ने बैसाखी की पूर्व संध्या पर सुनक को बधाई दी. दोनों नेताओं ने भारत-यूके रोडमैप 2030 के हिस्से के रूप में कई द्विपक्षीय मुद्दों पर प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने हाल के उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान और विशेष रूप से व्यापार और आर्थिक क्षेत्रों में बढ़ते सहयोग पर संतोष व्यक्त किया. दोनों नेता भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते को जल्द पूरा करने की जरूरत पर भी सहमत हुए.

 

3. ब्रेकिंग: फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, देश में एक दिन में सामने आए 11 हजार केस

देशभर में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों ने सरकार से लेकर लोगों तक के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) की ओर से शुक्रवार (14 अप्रैल) को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के 11 हजार 109 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 49 हजार के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) का पालन और मास्क लगाने की अपील की है। एक दिन पहले यानी 13 अप्रैल को सामने आए आंकड़ों में 1 हजार नए मामले जुड़ गए हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 13 अप्रैल को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना के 10,158 नए मामले सामने आए थे। कोरोना के मामलों में काफी तेजी से उछाल देखा गया है. इससे एक दिन पहले यानी 12 अप्रैल को देश में कुल 7,830 मामले सामने आए थे।

 


 

4. ब्रिटेन में नकली डिजाइनर वस्त्र घोटाले में भारतीय मूल का मास्टरमाइंड दोषी

ब्रिटेन (Britain) में नकली डिजाइनर वस्त्र घोटाले (designer clothing scam) में भारतीय मूल का मास्टरमाइंड दोषी (Indian origin mastermind guilty) ब्रिटेन में नकली डिजाइनर वस्त्र घोटाले के मामले में मास्टरमाइंड भारतीय मूल के आरिफ पटेल (Arif Patel) को ब्रिटेन में टैक्स चोरी में दोषी करार दिया गया है। पटेल पर आपराधिक गिरोह के साथ कपड़ों और मोबाइल के फर्जी निर्यात पर वैट पुनर्भुगतान का दावा कर 9.7 करोड़ पौंड की टैक्सी चोरी का आरोप था। ब्रिटेन के कर विभाग ने पटेल को दोषी पाया, जिसे देश के इतिहास में जालसाजी कर चोरी के सबसे बड़े मामलों में से एक करार दिया गया है। चेस्टर क्राउन कोर्ट ने 14 सप्ताह तक चली सुनवाई के बाद मंगलवार को पटेल को गलत बही खाता पेश कर सरकारी राजस्व में धोखाधड़ी की साजिश रचने, ब्रांड के नाम पर नकली कपड़ों की बिक्री करने और धन शोधन का दोषी करार दिया। शाही राजस्व व सीमा शुल्क में धोखाधड़ी अन्वेषण सेवा (एचएमआरसी) के निदेशक रिचर्ड लास ने कहा कि आरिफ पटेल कानून टैक्स चुकाने वाले आम जनता के पैसों पर शानदार जीवन व्यतीत करता था। उन्होंने कहा कि एक दशक से अधिक समय तक एचएमआरसी और हमारे साझेदारों ने इस गिरोह को सजा दिलाने के लिए एकजुट होकर कड़ी मेहनत की। इस गिरोह ने 7.8 करोड़ पौंड से अधिक ब्रिटेन की हड़पी राशि वसूलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।इस सप्ताह संपन्न हुई सुनवाई में मामले में सह आरोपित दुबई के 58 वर्षीय मोहम्मद जफर अली को भी साजिश रचने और धन शोधन का दोषी करार दिया गया है। इस मामले में आरिफ और अली को अगले महीने सजा सुनाई जाएगी।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow, the capital of Uttar Pradesh) के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डा पर बुधवार की आधी रात को सीआईएफ (CIF) ने फर्जी पासपोर्ट (fake passport) के साथ एक बांग्लादेशी नागरिक (Bangladeshi Citizen) को दबोचा। पूछताछ के बाद उसे स्थानीय पुलिस सरोजनी नगर थाना के सुपुर्द कर दिया। सुरक्षा एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है। एसीपी कृष्णानगर विनय द्विवेदी ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया मोमिनुल इस्लाम मूल रूप से बांग्लादेश का निवासी है। उसने आठ अप्रैल को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से दुबई एयरलाइंस विमान से शारजाह (दुबई) गया था। जहां पहुंचने पर चेकिंग के दौरान उसका पासपोर्ट फर्जी पाया गया। उसे वापस दुबई एयरलाइन्स उड़ान से लखनऊ भेजा दिया गया। बुधवार को एयरपोर्ट पर पहुंचे मोमिनुल इस्लाम को रूटीन चेकिंग के दौरान इमीग्रेशन अधिकारियों ने पकड़ लिया।

 

6. सेना की फायरिंग में 14 लोगों की हुई थी मौत, सरकार ने जवानों पर मुकदमा चलाने की नहीं दी मंजूरी

नगालैंड (Nagaland) में दिसंबर 2021 में सेना के जवानों की फायरिंग में 14 लोगों की मौत हुई थी। जिसकी एसआईटी द्वारा जांच की जा रही थी। अब खबर आई है कि सरकार ने 30 जवानों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया है। नगालैंड पुलिस ने यह जानकारी दी है। नगालैंड पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि सैन्य मामलों के विभाग, रक्षा मंत्रालय और भारत सरकार ने सभी 30 आरोपी जवानों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया है। मामले की जांच कर रही एसआईटी की चार्जशीट में इन सैन्य जवानों के नाम शामिल हैं। सरकार से मंजूरी नहीं मिलने की जानकारी नगालैंड पुलिस ने कोर्ट को दे दी है। बता दें कि चार दिसंबर 2021 को नगालैंड के मोन जिले में कोयला खदान में काम करने वाले छह स्थानीय मजदूर एक पिकअप ट्रक में सवार होकर जा रहे थे। गलतफहमी में सेना के जवानों ने उन्हें उग्रवादी समझ लिया और इसी गलतफहमी में सेना के जवानों ने पिकअप पर फायरिंग कर दी, जिससे पिकअप में सवार छह युवकों की मौत हो गई।

 


 

7. बंगाल में शिक्षक नियुक्ति मामले में CBI का एक्शन, TMC विधायक के परिसरों पर छापेमारी

सीबीआई शिक्षक नियुक्ति घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक के परिसरों सहित पश्चिम बंगाल के बीरभूम में छह स्थानों पर तलाशी अभियान चला रही है. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) इस मामले में तृणमूल के कई नेताओं के परिसरों पर छापे मार चुकी है. सीबीआई ने शुक्रवार को शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में टीएमसी विधायक जीबन कृष्ण साहा के परिसरों पर छापेमारी की. इसके साथ ही सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम, मुर्शिदाबाद और कोलकाता में छह स्थानों पर तलाशी ली. सीबीआई ने आरोप लगाया है कि घोटाले में बुरवान से विधायक जीबन कृष्ण साहा मुख्य जरिया थे, जो कक्षा 9-10 के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों से कथित रूप से पैसे इक्ट्ठा कर रहे थे. सीबीआई ने पिछले अप्रैल में कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर केस दर्ज किया था. कोर्ट ने घोटाले की जांच का निर्देश दिया था जिसमें पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (SSC) के पूर्व सलाहकार एस पी सिन्हा की भूमिका की भी जांच की जा रही है. जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने कहा था कि इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा एक नया केस दर्ज किया जानी चाहिए क्योंकि यह कक्षा 9 और 10 में सहायक शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित है.

 

8. शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल से भी होगी पूछताछ, CBI ने जारी किया समन

दिल्ली में कथित शराब घोटाले (liquor scam) की जांच अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) तक पहुंच गई है. कारण, इस मामले में सीबीआई आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) से पूछताछ करेगी. उन्हें 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए पेश होने का समन जारी (issued summons) किया गया है. आम आदमी पार्टी की तरफ से बताया गया है कि सीबीआई की पूछताछ में अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे. पार्टी का आरोप है कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद दबाव बनाना चाहती है. बता दें कि इस मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी जेल में बंद हैं. सिसोदिया को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. मनीष सिसोदिया से जेल में प्रवर्तन निदेशालय (ई़डी) ने भी पूछताछ की थी. ईडी ने पूछताछ के बाद जेल से ही मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था. ईडी ने मनीष सिसोदिया को रिमांड पर लेकर भी पूछताछ की थी. मनीष सिसोदिया ने इसी मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर कर जमानत मांगी थी. लेकिन कोर्ट ने इसे मंजूर नहीं किया.

 


 

9. दिल्ली की तिहाड़ जेल में गैंगवार, गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया का मर्डर

दिल्ली की तिहाड़ जेल (Delhi’s Tihar Jail) में गैंगवार हुआ है. जिसमें गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया (gangster prince tewatia) की हत्या कर दी गई है. तिहाड़ की जेल नंबर 3 में शाम 5 बजे गैंगवार हुई. जिसमें 5 कैदी घायल हुए थे. सभी घायलों को दीन दयाल अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) कराया गया है. जहां प्रिंस तेवतिया को मृत घोषित कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक जेल में गैंगवार के दौरान प्रिंस तेवतिया पर चाकुओं से हमला किया गया है. उसके शरीर पर 5-7 वार किए गए थे. दिल्ली पुलिस की टीम तिहाड़ जेल पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं अन्य कैदियों का पुलिस निगरानी में इलाज चल रहा है.

 

10. दिल्ली में बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की गोली मारकर हत्या

देश की दिल्ली (Delhi) में बीजेपी के नेता सुरेंद्र मटियाला (Surendra Matiala) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने उन्हें 6 गोलियां मारी थी. घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. यह घटना द्वारका इलाके के बिंदापुर थाना क्षेत्र (Bindapur police station area) में हुई है. बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाल की उम्र 60 साल थी. घटना उस वक्त हुई जब वो अपने कार्यालय में बैठे हुए थे. बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर उन्हें गोली मारी. वो इलाके के पूर्व पार्षद भी थे. बीजेपी नेता की हत्या होने के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है. हत्या क्यों की गई है ये अभी साफ नहीं है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है. एक अधिकारी ने कहा, ‘हम सभी एंगल से जांच कर रहे हैं.’

Share:

Next Post

चंपारण सत्याग्रह के 106 साल, जिसने दिखाई आजादी की राह

Sat Apr 15 , 2023
– आनंद प्रकाश भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में चंपारण सत्याग्रह का प्रमुख महत्व है। यही वह सत्याग्रह है, जिसने मोहनदास करमचंद गांधी को महात्मा गांधी बना दिया। और यही वो सत्याग्रह है जिसने भारत को आजादी की राह दिखाई। 15 अप्रैल, 1917 को गांधी के मोतिहारी आगमन के बाद बिना किसी धरना, प्रदर्शन व […]