बड़ी खबर

21 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

1. अतीक-अशरफ हत्‍याकांड के बाद खौफ में माफिया, 22 जिलों में अचानक बंद हो गए 3 हजार मोबाइल फोन

प्रयागराज में अतीक-अशरफ (Ateeq-Ashraf) की हत्या के बाद सर्विलांस पर लिए गए तीन हजार मोबाइल फोन (mobile phone) अचानक बंद हो गए। उमेश पाल की हत्या के मामले में फरार शूटरों और मददगारों की तलाश के लिए इन नम्बरों को सर्विलांस पर लेकर सुराग जुटा रही थी। अतीक-अशरफ की हत्या के बाद दूर दराज के रिश्तेदार व सम्पर्क में रहने वाले अब दहशत में आ गए हैं। एक साथ इतने सारे मोबाइल नम्बर ऑफ (mobile number off) हो जाने से जांच भी प्रभावित हो रही है। हालांकि कॉल डिटेल के आधार पर एसटीएफ ने अब मुखबिरों की मदद फिर से लेना शुरू कर दिया है। 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद एसटीएफ ने असद, गुलाम, अरमान और साबिर व शाइस्ता को ढूंढ़ने के लिये पांच हजार से अधिक मोबाइल नम्बर सर्विलांस पर ले रखे थे। इससे एसटीएफ को कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिली थी। इसी के बाद एसटीएफ दिल्ली में तीन मददगारों तक पहुंची थी। इन मददगारों से ही असद व गुलाम की लोकेशन मिली थी। फिर इन लोगों का अजमेर से पीछा करते हुये झांसी में एसटीएफ ने दोनों को घेर लिया था। मुठभेड़ में दोनों मार गिराये गये थे। इसके बाद ही 15 अप्रैल को प्रयागराज में रिमांड अवधि में माफिया अतीक व अशरफ की सरेआम हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरा प्रयागराज और अंडरवर्ल्ड दहल गया था।

 

2. सूरत कोर्ट से नहीं मिली राहत तो राहुल गांधी ने बदली रणनीति, कल तक खाली कर देंगे बंगला

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को उस समय बड़ा झटका लगा जब गुजरात (Gujarat) की एक अदालत (court) ने ‘मोदी सरनेम’ केस में सुनाई गई सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। आपको बता दें कि इसी सजा के बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता भी चली गई थी। उन्हें बंगला खाली करने का भी नोटिस दिया गया था। उन्होंने अपना अधिकांश सामना अपनी मां यानी सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के बंगले में पहले ही शिफ्ट कर लिया है। बंगले को पूरी तरह से खाली करने के लिए वह सूरत कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे थे। हालांकि, सूत्र बता रहे हैं कि अब वह शनिवार तक इसे खाली कर देंगे। आपको बता दें कि लोकसभा हाउसिंग पैनल द्वारा राहुल गांधी के लिए घर खाली करने की समय सीमा रविवार तक के लिए निर्धारित की गई है। राहुल गांधी को 27 मार्च को बंगला खाली करने का नोटिस मिला था।

 

3. इस आतंकी संगठन ने ली पुंछ हमले की जिम्मेदारी, 370 हटने के बाद सरकार कर चुकी है बैन

पुंछ में गुरुवार को सेना की एक गाड़ी पर घात लगाकर हमला करने की जिम्मेदारी पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने ली है, इस आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए। पीएएफएफ (PAFF) जम्मू-कश्मीर में खासा सक्रिय है। कुछ रिपोर्ट के मुताबिक पीएएफएफ (PAFF) जैश-ए-मोहम्मद से ही जुड़ा एक दूसरा संगठन है। इसी साल जनवरी में गृह मंत्रालय ने पीएएफएफ को बैन कर दिया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने एक अधिसूचना में कहा था कि पीएएफएफ सुरक्षा बलों, राजनीतिक नेताओं और अन्य राज्यों से संबंध रखने वाले जम्मू-कश्मीर में काम कर रहे नागरिकों को लगातार धमकियां दे रहा है। अधिसूचना के मुताबिक, अन्य संगठनों के साथ मिलकर पीएएफएफ हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटकों से हमलों को अंजाम देने के लिए युवाओं की भर्ती कर रहा है।

 


 

4. दिल्ली के साकेत कोर्ट में महिला को गोली मारी, गंभीर हालत में एम्स में भर्ती

दिल्ली के साकेत कोर्ट परिसर (Delhi’s Saket Court Complex) में आज सुबह गोली चलने से हड़कंप मच गया। यहां वकील की ड्रेस में आए एक शख्स ने महिला को गोली मार दी जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। कोर्ट परिसर (Court Complex) के अंदर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते हैं और ऐसे में कैसे कोई बंदूक लेकर घुस गया, इस पर सवालिया निशाना खड़े हो रहे हैं। खबर के मुताबिक, आरोपी वकील के रूप।में कोर्ट परिसर में दाखिल हुआ था। आरोपी द्वारा महिला को चार गोलियां मारी गईं जो उसके पेट तथा अन्य हिस्सों में लगीं। मौके पर मौजूद दिल्ली पुलिस के एक एसएचओ महिला को जीप में लेकर एम्स गए। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

5. नरोदा नरसंहार मामले में माया कोडनानी और बाबू बजरंगी समेत 67 आरोपी बरी, जाने केस में क्या-क्या हुआ?

गुजरात (Gujarat) के नरोदा गाम मामले (Naroda Gam Case) में अहमादाबाद (Ahmedabad) के विशेष अदालत ने फैसला (Decision) सुना दिया है. SIT मामलों के विशेष जज एस के बक्शी की कोर्ट ने नरोदा गाम दंगा मामले में 67 आरोपियों को बरी कर दिया है. इनमें पूर्व मंत्री माया कोडनानी (Maya Kodnani) और बजरंग दल के नेता बाबू बजरंगी (Babu Bajrangi) का नाम भी शामिल है. दरअसल, साल 2002 में हुए इस दंगे में 11 लोगों की मौत हुई थी. जिसमें पुलिस ने जांच के आधार पर गुजरात की पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता माया कोडनानी व बजरंग दल के नेता बाबू बजरंगी सहित 86 लोगों को आरोपी बनाया गया था. इस मामले में 86 आरोपी थे जिसमें से ट्रायल के दौरान 18 की मौत हो चुकी है. घटना साल 2002 के 27 फरवरी की है, उस दिन साबरमती एक्सप्रेस अयोध्या से गुजरात पहुंची थी. गुजरात में एंट्री लेने के कुछ देर बाद वडोदरा के पास गोधरा में इस ट्रेन को घेरकर इसके S-6 डिब्बे में आग लगा दी गई. यह डिब्बा कारसेवकों से भरा हुआ था जो अयोध्या से लौट रहे थे. आग लगने से 59 लोग मारे गए.

 

6. समलैंगिक विवाह को लेकर CJI बोले- परंपरागत शादी भी पूर्ण नहीं होती

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि परंपरागत शादी (traditional marriage) (विषमलैंगिक जोड़े) भी पूर्ण नहीं होती है। घरेलू हिंसा की स्थिति में बच्चों पर किस तरह का प्रभाव पड़ता है? समलैंगिक विवाह (Same Gender marriage) को मान्यता देने की मांग वाली याचिका पर बृहस्पतिवार को सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस एस रविंद्र भट, जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पांच सदस्यीय संविधान पीठ (five member constitution bench) ने कहा, घरेलू हिंसा (domestic violence) की स्थिति में विषमलैंगिक जोड़े होने पर क्या होता है। बच्चों पर किस तरह का प्रभाव होता है? क्या होता है जब पिता घर वापस आने पर शराब के नशे में मां को पीटता है और शराब के लिए पैसे मांगता है? कुछ भी पूर्ण नहीं है।

 


 

7. गोधरा कांड मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, ट्रेन कोच जलाने के 8 आरोपियों को मिली जमानत

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड (Godhra Train Coach Burning Case) के 8 दोषियों को जमानत दे दी है. इन सभी को गोधरा में ट्रेन की बोगी में आग लगाने का दोषी करार दिया गया है. जिन लोगों को जमानत दी गई है, वो सभी आजीवन कारावास (Life Imprisonment) की सजा काट रहे हैं. इसी मामले में अन्य सजाएं पाए दूसरे दोषियों को जमानत या कोई राहत नहीं दी गई है. सुप्रीम कोर्ट ने गोधरा ट्रेन नरसंहार मामले में कुछ अभियुक्तों की अपील लंबित होने पर उन्हें जमानत दी है. जबकि कुछ अन्य लोगों को सुप्रीम कोर्ट ने किसी तरह की राहत देने से इनकार कर दिया.

 

8. ‘दिल्ली पुलिस में 350 करोड़ का घोटाला’, प्रधानमंत्री जी क्या इसकी जांच होगी? केजरीवाल का PM मोदी पर निशाना

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को वित्तीय वर्ष 2022-2023 में मिलने वाले बजट में से मेंटेनेंस के कामों के लिए जो फंड मिलता है उसमें 350 करोड़ से अधिक का घोटाला सामने आया है. मेंटेनेंस मद में छोट कामों के नाम पर 150 करोड़ और प्रोफेशनल सर्विसेज के नाम पर करीब 200 करोड़ के फंड का गलत तरीके से उपयोग किया गया है. इस मामले के उजागर होने के बाद पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने विजिलेंस डिपार्टमेंट को जांच के आदेश दे दिए हैं. अब इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. मु्ख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर निशाना साधते हुए लिखा है कि ‘प्रधानमंत्री जी, दिल्ली पुलिस आपके अधीन आती है क्या? अब क्या इस दिल्ली पुलिस घोटाल की जांच होगी? क्या दोषियों को सजा होगी और वो जेल जाएंगे?’ इस घोटाले का खुलासा दिल्ली पुलिस हाउसिंग निगम के आडिट में हुआ है. इसकी जानकारी लगने के बाद ही पुलिस आयुक्त ने इसकी जांच के आदेश दे दिए. कमीशनर की तरफ से जांच के निर्देश मिलने के बाद प्रोविजन एंड फाइनेंस डिविजन के स्पेशल कमीशनर लालतेंदू मोहंती ने जिले और अलग-अलग यूनिटों में तैनात 40 डीसीपी और एडिशनल डीसीपी से अभी तक हुए सभी खर्चों की पूरी रिपोर्ट मांगी है.

 


 

9. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र ने 8 राज्यों को लिखी चिट्ठी, दिए ये निर्देश

भारत (India) में एक बार फिर कोविड-19 (COVID-19) के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घटे में देश में कोरोना के 11,692 नए केस सामने आए है. अब देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 66 हजार से ज्यादा हो गई है. कोरोना के खतरे को देखते हुए अब केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है. कोविड के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Union Health Secretary Rajesh Bhushan) ने 8 राज्यों को लिखी चिट्ठी. उन्होंने सर्विलांस बढ़ाने, ILI और SARI के मरीजों पर हो नजर रखने, पर्याप्त संख्या में टेस्टिंग, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल की जांच और हॉस्पिटल इंफ्रा को दुरुस्त करने के सुझाव दिए हैं. इन 8 राज्यों में उत्तरप्रदेश (1 जिले में positivity रेट 10% से ज्यादा) तमिलनाडु (11 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा), राजस्थान ( 6 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा, महाराष्ट्र ( 8 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा), केरल ( 14 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा), कर्नाटक हरियाणा ( 12 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा) और दिल्ली (11 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा) शामिल हैं.

 

10. शिया चांद कमेटी का ऐलान- देशभर में कल मनाई जाएगी ईद

देश में मुस्लिम समुदाय (muslim community) का सबसे बड़ा त्योहार ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) 22 अप्रैल को मनाया जाएगा. इस बाबत शिया चांद कमेटी (Shia Chand Committee) ने ऐलान किया है. बताया कि ईद का चांद शुक्रवार को देखा गया है. बता दें कि ईद-उल-फितर का त्योहार रमजान महीने के आखिरी दिन मनाया जाता है. ईद उल-फितर को मीठी ईद (Mithi eid) के नाम से भी जाना जाता है. इस्लामिक कैलेंडर (islamic calendar) के दसवें महीने शव्वाल के पहले दिन इसे मनाया जाता है. रमजान के आखिरी दिन दुनिया भर में मुस्लिम समुदाय ईद मनाता है. इसमें धर्मार्थ कार्य किए जाते हैं. इसमें गरीबों को खाना खिलाना और दान देना शामिल है. इस दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं और एक-दूसरे को गले लगाते हैं. ईद के त्योहार के साथ ही रोजे और इबादत का महीना समाप्त हो जाता है.

Share:

Next Post

चुनाव से पहले एक्शन में CM शिवराज, अफसरों से कहा- संकल्प लें की लोगों को भटकना न पड़े

Fri Apr 21 , 2023
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने शुक्रवार को कहा कि इस समय हमारे दिमाग में एक ही चीज है कि कोई भी समस्या न छूट जाए। नगर निगम या नगर पालिका (municipal corporation or municipality) के छोटे-मोटे काम जिनसे रोज वास्ता पड़ता है, लोगों को वहीं समस्या होती है। इसमें […]