बड़ी खबर

19 मार्च की 10 बड़ी खबरें

1. Earthquake: 6.7 तीव्रता के भूकंप से कांपी इक्वाडोर की धरती, अब तक 13 की मौत

इक्वाडोर (Ecuador) में शनिवार को भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने इक्वाडोर के तटीय गुयास क्षेत्र (Coastal Guayas Region) में 6.7 की तीव्रता वाले भूकंप (6.7 magnitude earthquake) की सूचना दी है। एजेंसी ने बताया कि भूकंप ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर गुआयाकिल के आसपास के क्षेत्र को हिलाकर रख दिया। भूकंप से अब तक 13 लोगों की मौत (13 people died) होने की सूचना है। साथ ही घरों और इमारतों को नुकसान (damage to homes and buildings) पहुंचा है। भूकंप (Earthquake) का केंद्र इक्वाडोर के दूसरे सबसे बड़े शहर गुआयाकिल से लगभग 50 मील (80 किलोमीटर) दक्षिण में केंद्रित था। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में लोगों को गुआयाकिल की सड़कों पर इकट्ठा होते देखा जा सकता है। भूकंप के झटके उत्तरी पेरू में भी महसूस किए गए। यहां भी भूकंप के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है।

 

2. पुतिन ने गिरफ्तारी वारंट के बाद किया क्रीमिया का औचक दौरा, सबको किया हैरान

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय की ओर से गिरफ्तारी वारंट (arrest warrant) जारी होने के एक दिन बाद क्रीमिया का औचक दौरा (surprise attack on Crimea) किया। पुतिन ने यह दौरा क्रीमिया पर रूस के कब्जे की नौवीं वर्षगांठ पर किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने बताया कि पहले पुतिन के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक कार्यक्रम (cultural and historical events) में वर्चुअली शामिल होने की उम्मीद थी, लेकिन वह खुद मौके पर पहुंचे और सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। रूसी समाचार एजेंसी के अनुसार, राष्ट्रपति पुतिन का शुक्रवार का कार्यक्रम भी आंशिक रूप से क्रीमिया की स्थिति के लिए समर्पित था और पुतिन ने क्रीमिया और सेवस्तोपोल के सामाजिक-आर्थिक विकास पर चर्चा के लिए एक बैठक भी की थी।

 

3. शहबाज शरीफ ने इमरान खान के खिलाफ उगला जहर, पूर्व प्रधानमंत्री की RSS से की तुलना

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (PM Shahbaz Sharif) ने शनिवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ जहर उगलते हुए हद पार कर दी है। शहबाज शरीफ ने इमरान खान की तुलना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से कर दी है। उनका यह बयान तब आया जब लाहौर में पुलिस और पीटीआई के कार्यकर्ता आपस में भिड़े हुए थे। जमान पार्क में पुलिस ने 35 से अधिक पीटीआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ये कार्यकर्ता हिंसात्मक कार्रवाई में शामिल थे। तोशखाना मामले में गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए खान कई दिनों तक अपने लाहौर स्थित अपने पर हैं। इस्लामाबाद की एक अदालत ने उनके बार-बार पेश न होने के कारण गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया था। पुलिस जब इमरान खान को गिरफ्तार करने पहुंचती है तो पीटीआई कार्यकर्ताओं की उनसे झड़प हो जाती है। उन्मादी कार्यकर्ताओं ने पुलिस वाहनों को भी आग लगा दी।

 


 

4. राम रहीम की फिर बड़ी मुश्किलें, संतो पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में केस दर्ज

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. राम रहीम पर संत रविदास और संत कबीर (Saint Ravidas and Saint Kabir) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी (offensive remarks) करने का आरोप है. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) ने एक वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए संस्था के अध्यक्ष विजय सांपला के आदेश पर बयान जारी किया है. उन्होंने पंजाब सरकार (Government of Punjab) के अधिकारियों को नोटिस दिया और उन्हें तुरंत एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए भी कहा है. NCSC को सोशल मीडिया (social media) पर वायरल वीडियो के जरिए पूरी जानकारी मिली. इसके बाद डेरा प्रमुख पर पुलिस ने संत रविदास और संत कबीर के लिए कथित रूप से अनुचित भाषा का इस्तेमाल करने का मामला दर्ज कर लिया. आरोप के मुताबिक राम रहीम के पुराने संबोधन और गलत इतिहास बताने से रविदासिया समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है.

 

5. पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को घोषित किया भगोड़ा, संगठन से जुड़े 78 गिरफ्तार

‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के मुखिया (head of ‘Waris Punjab De’ organization) अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) पर शिकंजा कसते हुए पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया है. साथ ही उसके फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी (Financier Daljit Singh Kalsi) को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, उसका चाचा हरजीत सिंह, ड्राइवर हरप्रीत, गुर औजला, तूफान सिंह और पपलप्रीत सिंह अभी फरार है. पुलिस का दावा है कि अमृतपाल को आखिरी बार मोटरसाइकिल से भागते देखा गया था. जबकि, उसके कई बॉडीगार्ड अरेस्ट किए गए हैं। उसके खिलाफ पुलिस ने राज्य में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू किया है. इसमें अब तक 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही कई अन्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. इस ऑपरेशन के दौरान .315 बोर की एक राइफल, 12 बोर की 7 राइफल, एक रिवॉल्वर और 373 कारतूस समेत कुल नौ हथियार बरामद किए गए हैं. उधर, सुरक्षा कारणों और अफवाह न फैले, इसको देखते हुए राज्य में इंटरनेट बंद कर दी गई है और धारा-144 लागू कर दी गई है।

 

6. महाराष्ट्र पुलिस ने दी चेतावनी, कहा- धीरेंद्र शास्त्री कोई विवादित बयान न दें

महाराष्ट्र के ठाणे जिले (Thane district of Maharashtra) के मीरा रोड में बागेश्वर धाम के प्रमुख पं. धीरेंद्र शास्त्री का दो दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है। इस बीच, आयोजकों को महाराष्ट्र पुलिस ने CrPC-149 का नोटिस पकड़ा दिया है। चेतावनी भी दी है कि कार्यक्रम के आयोजक इस बात का ख्याल रखें कि कार्यक्रम के दौरान बागेश्वर धाम के प्रमुख पं. धीरेंद्र शास्त्री कोई विवादित बयान न दें। जिससे कानून व्यवस्था खराब हो। बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री ठाणे में दो दिवसीय कार्यक्रम कर रहे हैं। इसे दिव्य दरबार नाम दिया गया है। इस आयोजन का महाराष्ट्र के अंधविश्वास विरोधी संगठन और विपक्षी के कई राजनीतिक दल विरोध कर रहे हैं। मीरा रोड पुलिस की तरफ से दिए गए नोटिस में कहा गया है कि, ‘कार्यक्रम में लोगों की भारी उम्मीद उमड़ सकती है ऐसे में वहां की कानून व्यवस्था बनाए रखना आयोजकों की जिम्मेदारी होगी। कार्यक्रम के दौरान बागेश्वर धाम के प्रमुख पं. धीरेंद्र शास्त्री की तरफ से ऐसी कोई बयानबाजी न की जाए जिससे कि लोगों की भावना आहत हो, इसका भी ख्याल आयोजकों को रखना होगा।’

 


 

7. इंडिगो फ्लाइट के वॉशरूम में युवक ने पी सिगरेट, एयरपोर्ट पर हुआ अरेस्ट

केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kempegowda International Airport) पुलिस ने शुक्रवार को कोलकाता से बेंगलुरू (Kolkata To Bengaluru) जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान (Indigo Flight) के शौचालय में धूम्रपान करने के आरोप में एक 20 वर्षीय यात्री को गिरफ्तार किया है. इंडिगो की उड़ान के एक ही रूट पर इस तरह की यह दूसरी घटना दर्ज की गई है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, यह घटना 17 मार्च को 1.45 बजे उड़ान संख्या 6E, 716 में हुई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी असम का रहने वाला है, जिसकी पहचना सेहरी चौधरी के रूप में हुई है. सेहरी ने फ्लाइट के वॉशरूम में सिगरेट जलाई थी. यात्रियों ने जब सिगरेट के धुंए और उसकी गंध को महसूस किया, तो केबिन क्रू को इसकी सूचना दी. फ्लाइट लैंड होने के बाद फ्लाइट कैप्टन ने एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद सेहरी को गिरफ्तार कर लिया गया और नागरिक उड्डयन अधिनियम 1982 की धारा 336 आईपीसी और 3 (1) (सी) के तहत मामला दर्ज किया गया.

 

8. Ind Vs Aus: दूसरे वनडे में भारत की शर्मनाक हार, 11 ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। टॉस जीतकर पहले तो ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को सिर्फ 117 रन पर समेट दिया और फिर 11 ओवर में ही 234 गेंद रहते बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य साध लिया। यह गेदों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी हार है। वर्ल्ड कप ईयर में अपने ही घर पर भारत की ऐसी हार चुभती है। इससे पहले 2019 में न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन वनडे में 212 गेंद हमें हराया था, तब कीवियों ने 14.4 ओवर में ही 93 रन का टारगेट हासिल कर लिया था। ऑस्ट्रेलिया ने इस रनचेज को तूफानी अंदाज में पूरा किया। मुंबई वनडे में उन्होंने 89 रन बनाए थे। इस मैच में 36 गेंद में नाबाद 66 रन ठोके, जिसमें छह छक्के और इतने ही चौके शामिल थे, दूसरे ओपनर ट्रेविस हेड ने 170 की स्ट्राइक रेट से 30 गेंद में 51 रन बनाए और 10 चौके लगाए। तूफानी लेफ्ट आर्म पेसर मिचेल स्टार्क के पांच विकेट की मदद से भारत सिर्फ 26 ओवर में 117 रन पर ही सिमट गया था, जो उसका तीसरा न्यूनतम स्कोर है।

 


 

9. कल किसानों की महापंचायत, एक बार फिर दिल्ली कूच की तैयारी में किसान

किसानों की एमएसपी (MSP) की लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. एक बार फिर किसान दिल्ली कूच (Delhi Couch) की तैयारी में हैं. दिल्ली के रामलीला मैदान (Delhi’s Ramlila Maidan) में सोमवार को सुबह 10 बजे से किसानों की महापंचायत (Mahapanchayat of farmers) होना है, जहां देशव्यापी आंदोलन को लेकर फैसला किया जाएगा. संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) ने आज, रविवार को प्रेस कांफ्रेंस (press conference) में इसका ऐलान किया. किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर दिल्ली पुलिस कल महापंचायत में आ रहे किसानों को रोकती है या परेशान करती है तो कोई बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है. किसान नेता दर्शनपाल ने बताया कि इस बारे में राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी दिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की मांग याद रहनी चाहिए. किसान नेता हनन मोल्ला ने कहा कि सरकार ने वादाखिलाफी की. आंदोलन खत्म किए जाने और लिखित के बाद भी सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया. किसान आंदोलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आश्वासन के बाद 14 महीने पहले स्थगित कर दिया गया था. प्रधानमंत्री ने किसानों से वादा किया था कि उनकी सभी मांगें मान ली जाएंगी. उनकी अपील के बाद किसानों ने दिल्ली सीमा खाली की थी.

 

10. सरकार ने बनाई गई उच्च स्तरीय कमेटी, सभी AIIMS में कर सकती है नियुक्तियां

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) देशभर के एम्स में केंद्रीय स्तर पर नियुक्तियां (Central Recruitment) करने पर विचार कर रहा है। ये नियुक्तियां शैक्षिक और गैर शैक्षिक (Scholastic and Non Scholastic) दोनों स्तरों पर होंगी। बता दें कि देश में नए खुले एम्स (AIIMS) में कर्मचारियों की कमी एक बड़ी समस्या बनी हुई है। यही वजह है कि केंद्र सरकार (Central government) खुद इन संस्थानों में नियुक्तियां करने की संभावनाओं पर विचार कर रही है। अभी एम्स संस्थान खुद अपने स्तर पर ही कर्मचारियों की नियुक्तियां करते हैं। एम्स में केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों की नियुक्ति की संभावनाओं पर विचार के लिए एक कमेटी बनाई गई है, जिसमें नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अतिरिक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी, नई दिल्ली स्थित एम्स के निदेशक शामिल हैं। बता दें कि बीती आठ जनवरी को एम्स भुवनेश्वर में सेंट्रल इंस्टीट्यूट बॉडी (CIB) की बैठक हुई थी, जिसमें विभिन्न एम्स में फैकल्टी और अन्य कर्मचारियों की तेजी से नियुक्ति करने पर मंथन हुआ। इसी बैठक में एम्स संस्थानों में केंद्रीय स्तर पर कर्मचारियों की नियुक्ति करने पर विचार किया गया। 28 फरवरी को इस संबंध में एक कमेटी का गठन किया गया था।

Share:

Next Post

बोर्ड परीक्षा पेपर लीक मामले में दो केंद्राध्यक्ष सहित एक गिरफ्तार

Sun Mar 19 , 2023
रायसेन (Raisen)। एमपी बोर्ड (Mp board) की 10 की परीक्षा का पेपर लीक मामले में जिला शिक्षा अधिकारी रायसेन एम एल राठौरिया द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि थाना सिलवानी (Thana Silvani) अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ परीक्षा केंद्र में 14 मार्च को कक्षा दसवीं के संस्कृत विषय के पेपर के संबंध में उमेश […]