हाईकोर्ट ने कुछ याचिकाएं सुनने से इनकार किया, कुछ निचली अदालत में भेजीं
भोपाल। प्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव से जुड़ी 100 से ज्यादा याचिकाएं कोर्ट में पहुंच गई हैं। हाईकोर्ट अब तक ऐसी 56 याचिकाओं को खारिज कर चुका है, जबकि 52 याचिकाएं पेंडिंग हैं। जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर हाईकोर्ट ने कुछ याचिकाओं पर निचली अदालत में ही सुनवाई के लिए कहा है। कोर्ट ने कुछ याचिकाओं पर यह कहते हुए सुनवाई से इनकार कर दिया कि चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद बीच में रोकी नहीं जा सकती। हाईकोर्ट में सबसे ज्यादा याचिकाएं आरक्षण के फैसले को चुनौती देने वाली लगी हैं।
इनमें कहा गया है कि प्रदेश में वर्ष 2011 की जनगणना के हिसाब से चुनाव हो रहे हैं, जबकि अब उन निकायों में जातिगत समीकरण बदल चुके हैं। कई स्थानों पर रोटेशन न होने के कारण याचिकाएं दायर हुई हैं। हाईकोर्ट में आरक्षण में रोटेशन का एक मामला गंजबासौदा का था, जो अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। मांझी समाज की आरक्षण से संबंधित एक याचिका हाईकोर्ट ग्वालियर ने निरस्त कर दी है। उधर, भिंड में नट जाति को ओबीसी में मान्य नहीं करने के एक फैसले के खिलाफ याचिका दायर हुई है, जिस पर सुनवाई होना है। इंदौर में हाल में दो याचिकाएं इस आधार पर निरस्त की गई कि उनकी सुनवाई निचली अदालत में ही हो सकती है। याचिकाकर्ता जिला कोर्ट में याचिका लगाएं।
जानकारी नहीं देने पर सूचना आयुक्त का फैसला आवेदक को दिलाया 10000 का हर्जाना भोपाल। बिजली कंपनी ने एक रुपए ज्यादा फीस आने पर सूचना के अधिकार के तहत जानकारी देने से इंकार कर दिया। मप्र राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने इस प्रकरण में पीसी निगम कार्यपालन यंत्री मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी सिवनी […]
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के नये मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 485 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 07 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 49 हजार 082 और मृतकों की संख्या 3718 हो गई […]
जलवायु परिवर्तन के चलते बदल रहा मौसम का मिजाज, कृषि वैज्ञानिक ने भविष्य के बदलाव के दिए संकेत कार्बन, मिथेन और नाइट्रेस ऑक्साइड से साल दर साल बदल रहा मानसून का चक्र, कम वर्षा के कारण बिगड़ती जा रही सोयाबीन की खेती भोपाल। सोया प्रदेश मप्र में सोयाबीन की उपज दिन पर दिन कम होती […]
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के नये मामलों में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 22 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 08 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर लौटे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 93 हजार, 074 हो गई है। […]