आचंलिक

11 कर्मचारियों पर गिर सकती है गाज, थमाए नोटिस

  • 24 घंटे के अंदर जवाब नहीं दिया तो होगी एकतरफा कार्रवाई

गुना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी फ्रेंक नोबल ए. द्वारा निर्वाचन संबंधी कार्य में लापरवाही बरतने वाले 11 कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 24 घंटे के अंदर संबंधितों से समक्ष में उपस्थित होकर जवाब चाहा गया है। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन – 2022 अंतर्गत म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित किये जाने 11 कर्मचारियों श्री रवि मीना, (प्राथमिक शिक्षक, प्रा.वि. पहाडगढ) तह. चांचौडा जिला गुना, श्री करण सिंह कश्यप (प्राथमिक शिक्षक, प्रा.वि. हुकमा का डेरा) तह. चांचौडा जिला गुना, श्री अखलेश शिवहरे (प्राथमिक शिक्षक, शा.प्रा.वि. भूमलाखेडी़) तह. चांचौडा जिला गुना, श्री देवी सिंह भील, (प्राथमिक शिक्षक, प्रा.वि. भीलों का टपरा) तह. चांचौडा जिला गुना, श्री गजराज सिंह भिलाला (प्रधानाध्यापक, प्रा.वि. आंकखेडी) तह. चांचौडा जिला गुना, श्री फूल सिंह भिलाला (प्रधानाध्यापक, मा.वि. सानई) तह. चांचौडा जिला गुना, श्री रामहेतु अहिरवार (प्राथमिक शिक्षक, प्रा.वि. कालीकडार) तह. चांचौडा जिला गुना, श्री रघुवीर सिंह भील (प्राथमिक शिक्षक, प्रा.वि. मजराघाटी) तह. चांचौडा जिला गुना, श्री पांचू लाल अहिरवार (प्राथमिक शिक्षक, प्रा.वि. बजारीकलां) तह. चांचौडा जिला गुना, श्री आकाश सिंह गौर (प्रयोगशाला सहायक, हाईस्कूल उमरथाना) तह. चांचौडा जिला गुना, श्री अर्जुन सिंह शिवहरे (प्राथमिक शिक्षक, प्रा.वि. सोल्हावेह) तह. चांचौडा जिला गुना को कार्यालय तहसीलदार एवं रिटर्निंग आफीसर (पंचायत) आरोन जिला गुना में संलग्न किया गया था।



समय पर दें जवाब
11 कर्मचारियों द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन करते हुए तहसील आरोन में उपस्थित नहीं हुये। जो कि निर्वाचन कर्तव्यों के प्रति लापरवाही तथा वरिष्ठ के आदेशों का उल्लंघन एवं अनुशासनहीनता का घोतक है। जिसके चलते कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा उक्त 11 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर जवाब चाहा
गया हैं।

Share:

Next Post

400 तारीखें और 26 वर्षों का इंतजार, 70 साल के राम रतन को अब मिला न्याय

Sat Jul 2 , 2022
मुजफ्फरनगर: अवैध तमंचा रखने के झूठे आरोप में फंसे 70 साल के बुजुर्ग को 26 साल बाद कोर्ट ने उसे बाइज्जत बरी किया है. दरअसल उत्तर प्रदेश के मुजफफरनगर के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित रोहना खुर्द गांव निवासी 70 साल के बुजुर्ग रामरतन को पुलिस ने 2 नवंबर 1996 को अवैध तमंचा रखने के आरोप […]