• img-fluid

    12वीं कक्षा के नतीजे घोषित-सौ फीसदी पास

  • July 29, 2021


    भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 12वीं कक्षा के नतीजे (MP Board Class 12th Result) घोषित कर दिये हैं। उम्मीदवार एमपीबीएसई की ऑफिशियल साइट mpbse.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

    सिंगल क्लिक से स्कूल शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार ने रिजल्ट जारी किया और सभी परीक्षार्थियों को बधाई दी । इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई । इस बार 52% छात्र फर्स्ट डिवीजन, 40% छात्र सेकंड डिवीजन, 07% छात्र थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार ने कहा कि हमने जो मूल्यांकन पद्धति बनाई थी, उससे एक भी छात्र फेल नही हुआ है। एक भी छात्र के फेल न होने से 100 फीसदी रहा रिजल्ट। बीते साल कक्षा 12वीं का रिजल्ट रहा था 68.81%. लगभग 31 फीसदी छात्र हुए थे फेल ।
    .साइंस स्‍ट्रीम का प्रदर्शन रहा सबसे अच्‍छा
    12वीं के परिणाम में 3,43,064 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में स्कोर किया है। साइंस स्ट्रीम में अच्छे अंकों के साथ परीक्षा पास करने वाले छात्रों की संख्या सबसे अधिक है। अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2,02,180 छात्रों ने साइंस स्‍ट्रीम में फर्स्‍ट डिवीजन प्राप्‍त किया है, जबकि आर्ट्स में 64206 और कॉमर्स में 54,613 छात्रों को फर्स्‍ट डिवीजन मिला है।

    कॉलेजों में बढ़ानी होगी सीट
    एमपी बोर्ड ने कॉलेजों में सीट की संख्‍या बढ़ाने का निर्णय लिया है। राज्‍य के शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस बार 12वीं कक्षा का परिणाम 100 फीसदी रहा है, इसलिये सरकार यह सुनिश्‍च‍ित करेगी कि सभी छात्रों को कॉलेज में दाखिला मिल जाए। सरकार ने पहले ही सभी कॉलेजों को सीट बढ़ाने का निर्देश जारी कर दिया है।
    मोबाइल ऐप से भी पा सकते हैं रिजल्‍ट
    परीक्षा के लिये रजिस्‍टर करने वाले एमपी बोर्ड 12वीं के छात्र MPBSE MOBILE ऐप या MP Mobile ऐप पर ‘Know Your Result’ को सेलेक्‍ट करने के बाद अपना रोल नंबर और एप्‍ल‍िकेशन सीरियल नंबर लिखें। इसके बाद आप अपना रिजल्‍ट जान सकते हैं।

     

    Share:

    प्रदूषण मामले को संसद में उठाने की मांग

    Thu Jul 29 , 2021
    सांसद फिरोजिया की शिकायत पर हुई जांच रिपोर्ट में अत्यधिक प्रदूषण पाया गया नागदा। जनवरी 2020 में दिल्ली से जाँच दल ने प्रदूषण की जाँच की थी जिसकी रिपोर्ट आ चुकी है। आरटीआई कार्यकर्ता ने इस प्रदूषण मामले को संसद में उठाए जाने की मांग की है। जनवरी 2020 में नई दिल्ली से आए 3 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved