विदेश

विश्‍व में कोरोना से 13,070,097 संक्रमित, जबकि 568,296 लोगों की मौत

नई दिल्ली । वैश्विक स्तर पर सोमवार तक कोरोना महामारी से 12,872,434 लोग संक्रमित हो गए हैं जबकि 572,411 लोगों की मौत हो गई है। जॉन हॉपकिंस विश्विद्यालय के सेंटर फटर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग की ओर से यह जानकारी मिली है। सार्क देशो की स्थिति
नेपाल में अब तक कोरोना से 16 हजार 945 लोग संक्रमित हैं जबकि 38 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 10,294 लोग ठीक हो गए हैं। भूटान में कोरोना से अब तक 84 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है, जबकि 78 ठीक हो गए हैं। माल्दीव्स में कोरोना से 2,762 लोग संक्रमित हैं और 13 लोगों की मौत हो गई है जबकि 2,290 लोग ठीक हो गए हैं। अफगानिस्तान में कोरोना से 34, 730 लोग संक्रमित हैं और 1,038 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 21,417 लोग ठीक हो गए हैं। बांग्लादेश में 1,86,894 लोग कोरोना से संक्रमित हैं और 2,391 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 98,317 लोग ठीक हो गए हैं।
पाकिस्तान में कोरोना से 2,53,604 लोग संक्रमित हैं , जबकि 5320 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 170,656 लोग ठीक हो गए हैं। श्रीलंका में कोरोना से 2646 लोग संक्रमित हैं और 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि 1981 लोग ठीक हो गए हैं। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 907,645 हो गई है और 23,727 लोगों की मौत हो गई है जबकि 5,72,112 लोग ठीक हो गए हैं।
उल्लेखनीय है कि वैश्विक स्तर पर अमेरिका में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित है, दूसरे स्थान पर ब्राजील है और तीसरे स्थान पर भारत जबकि रूस चौथे स्थान पर है।

Share:

Next Post

कांग्रेस के एक्शन पर सचिन पायलट का ट्वीट, कहा- सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं

Tue Jul 14 , 2020
नई दिल्ली। राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ बगावती तेवर अख्तियार कर चुके सचिन पायलट पर कांग्रेस पार्टी ने कार्रवाई कर दी है। उन्हें उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस बात की जानकारी दी। वहीं पार्टी के इस फैसले पर सचिन पायलट ने ट्वीट […]