बड़ी खबर

Australia से वापस आएंगी देश की 15 बेशकीमती ऐतिहासिक धरोहर

नई दिल्ली। देश की 15 सांस्कृतिक व ऐतिहासिक धरोहर (15 cultural and historical heritage of the country) ऑस्ट्रेलिया (Australia) से वापस आएंगी। इनमें श्रीनाथ जी की पेंटिंग, काली यंत्र, कृष्ण और अर्जुन, शिव व पार्वती की मूर्ति शामिल हैं।


शुक्रवार को संस्कृति व पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने ट्वीट करके जानकारी दी कि ऑस्ट्रेलिया के नेशनल गैलरी से देश की 15 ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहर वापस आ रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संस्कृति मंत्रालय व विदेश मंत्रालय के अथक प्रयासों से यह संभव हो रहा है।

किशन रेड्डी ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया से वापस आने वाली कलाकृतियों में यक्ष भैरव, काली यंत्र, युवती, श्री दरशम राम जी और श्री लक्ष्मण चांद जी, वराह, केले के पत्ते पर बाल रूप में कृष्ण, तमिलनाडु से तीन मूर्तियां जिसमें दो कास्य से बनी चंडीकेशवरा और नृत्य करते समबंदर की मूर्तियां शामिल हैं। इसके साथ ही बलुआ पत्थर से बनी शिव भैरव की मूर्ति भी सूची में शामिल है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

विदेशी मुद्रा भंडार 1.581 अरब डॉलर घटकर 611.149 अरब डॉलर पर

Sat Jul 31 , 2021
नई दिल्ली। देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Forex reserves) में जारी तेजी पर ब्रेक लग गया है। विदेशी मुद्रा का भंडार (foreign exchange reserves) 23 जुलाई, 2021 को समाप्त हफ्ते में 1.581 अरब डॉलर घटकर 611.149 अरब डॉलर रह गया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। गौरतलब है कि विदेशी […]