• img-fluid

    लाडली बहना योजना की 16वीं किस्त जारी, ऐसे करें चेक

  • September 09, 2024

    सागर (Sagar): मध्य प्रदेश (MP) की 1.29 करोड़ लाडली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी है. CM मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने लाडली बहना योजना की 16वीं किस्त जारी (16th installment of Ladli Behna Yojana released) कर दी है. सागर जिले के बीना दौरे के दौरान CM ने सिंगल क्लिक के जरिए लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपए ट्रांसफर किए. सागर जिले के बीना दौरे के दौरान CM मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की 16वीं किस्त जारी की.

    उन्होंने सिंगल क्लिक के जरिए प्रदेश की 1.29 करोड़ लाडली बहनों के खाते में कुल 1574 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की. इसके बाद महिलाओं के अकाउंट में 1250 रुपए पहुंचे. बता दें पिछले महीने अगस्त में लाडली बहनों के खाते में 1500 रुपए पहुंचे थे. दरअसल, इसमें से 1250 रुपए लाडली बहना योजना की किस्त थी और 250 रुपए राखी त्योहार के शगुन के रूप में अलग से भेजे गए थे. इस तरह उनके अकाउंट में 1500 रुपए पहुंचे थे.


    चेक करें अकाउंट
    जानिए घर बैठे कैसे चेक करें कि लाडली बहना योजना की किस्त आपके अकाउंट में पहुंची या नहीं.
    – सबसे पहले लाडली बहना की ऑफिशियल वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं.
    – इसके बाद वेबसाइट के मेन पेज पर जाएं और आवेदन एवं भुगतान की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
    – अब दूसरे पेज खुलेगा.
    – यहां पर आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक नंबर दर्ज करें.
    – अब कैप्चा कोड भरें और सबमिट कर दें.
    – इसके बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा, जिसे भरकर वेरीफाई कर लें.
    – आपका पेमेंट स्टेटस ओपन हो जाएगा.
    – आप देख सकते हैं कि आपके अकाउंट में कब-कब लाडली बहना योजना की किस्त पहुंची है.

    मध्य प्रदेश सरकार की ओर से साल 2023 में प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए लाडली बहना योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत पहले 1000 रुपए हर महीने महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए जाते थे. बाद में इस राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया. अब हर महीने इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के खाते में 1250 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं.

    Share:

    सभी प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स अपने काम पर लौट आएं - पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

    Mon Sep 9 , 2024
    कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने कहा कि सभी प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स (All protesting Doctors) अपने काम पर लौट आएं (Should Return to their Work) । मामला हमारे हाथ में नहीं बल्कि सीबीआई के हाथ में है। कोलकाता के रेप और मर्डर मामले में पश्चिम बंगाल की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved