• img-fluid

    1700 कमरे, सोने की दीवारों का महल, 7000 गाड़ियां! जानें ब्रुनेई के सुल्तान की लग्जरी लाइफ

  • September 03, 2024


    नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) साउथ एशिया के देश ब्रुनेई और सिंगापुर (Brunei and Singapore) के लिए रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी के ब्रुनेई के दौरे की वजह से भारत में ब्रुनेई की काफी चर्चा हो रही है, जो अपनी राजशाही, कट्टरपंथी (Monarchy, Radical) नियमों की वजह से जाना जाता है. जब भी ब्रुनेई की बात होती है तो सबसे पहले वहां के सुल्तान (Sultan) की चर्चा होती है, जो दुनिया के सबसे अमीर सुल्तान हैं. वो जिस हिसाब से अपनी लग्जरी लाइफ (luxury life) जीते हैं, वो वाकई हैरान कर देने वाली है. दरअसल, उनका महल काफी लग्जरी है और उनके पास हजारों गाड़ियों का कलेक्शन है. तो जानते हैं किस रईसी के साथ रहते हैं यहां के सुल्तान…

    कौन हैं ब्रुनेई के सुल्तान?

    ब्रुनेई के इन सुल्तान का नाम हसनल बोल्किया है, जिनकी गिनती दुनिया के अमीर लोगों में होती है. बता दें कि ब्रुनेई को साल 1984 में ब्रिटेन से आजादी मिली थी. सुल्तान उमर अली सैफुद्दीन III 5 अक्टूबर 1967 को ब्रुनेई के राजा बने थे. अब हसनल बोल्किया करीब 59 सालों से सम्राट हैं.

    कितनी लग्जरी है लाइफ?

    हसनल बोल्किया अपनी लग्जरी लाइफ के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. उनकी लग्जरी में सबसे खास है उनका महल जो कई एकड़ में फैला है और उसमें कई चीजें सोने की हैं. इसके अलावा उनके पास एक प्राइवेट प्लेन है, जिस पर भी सोने की परत चढ़ी है. इसके साथ ही कहा जाता है कि दुनिया में सबसे ज्यादा गाड़ियों का कलेक्शन ब्रुनेई के सुल्तान का ही है. सुल्तान की प्रोपर्टी को लेकर अलग अलग रिपोर्ट्स हैं, लेकिन कहा जाता है कि उनके पास 30 बिलियन डॉलर की संपत्ति है.

    महल की कहानी करती है हैरान

    अरब न्यूज पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, 1980 के दशक में सुल्तान हसनअली ने दुनिया का सबसे बड़ा महल बनाया था, जिसमें आज मौजूदा सुल्तान रहते हैं. इस पैलेस में 1,770 कमरे और हॉल हैं और दुनिया का सबसे बड़ा लक्जरी कार गैरेज भी इस पैलेस में है. ये पैलेस इतना लग्जरी है कि जिसे लेकर कहा जाता है कि यहां के सुल्तान दुनिया में सबसे ज्यादा लग्जरी से रहते हैं. ये महल 2 मिलियन वर्ग फीट में है. इस महल के गुंबद को 22 कैरेट सोने से सजाया गया है. इस महल की कीमत 2550 करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी गई है.

    उनका सोने से इतना प्यार है कि घर में सोने के बेसिन लगे हैं और कार, प्लेन पर भी सोना लगाया गया है. सुल्तान का प्राइवेट प्लेन भी कोई आम प्लेन नहीं है, इसे भी उड़ने वाला महल कहा जाता है. अगर इसे अंदर से देखें तो ये पूरा पीला दिखाई देता है, क्योंकि इसमें सोने का इस्तेमाल काफी ज्यादा है.अमीरी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने एक बार अपनी बेटी को गिफ्ट में Airbus A340 दिया था.

    साउथ चाइन मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के हिसाब से उनके महल में 1700 से ज्यादा कमरों के साथ 257 वॉशरुम हैं और गाड़ियों के लिए 110 गैराज बनाए हैं. यहां तक पैलेस की कुछ दीवारों पर सोना लगाया गया है. जब सुल्तान बालों की कटिंग करवाते हैं तो इसका खर्चा 20 हजार डॉलर आता है यानी 16 लाख, क्योंकि बाल काटने वाले एक्सपर्ट लंदन से आते हैं.

    मुस्लिम बहुल है ब्रुनेई

    यहां 80 फीसदी मुसलमान हैं. मुसलमान आबादी में यह अनुपात ब्रुनेई से कहीं बड़े देश इंडोनेशिया से काफी कम है. ब्रुनेई में आजादी के बाद से विपक्ष की इजाज़त नहीं दी गई है और वहां ऐसी कोई प्रभावशाली सिविल सोसाइटी भी नहीं है. वहां अब भी 1962 में घोषित किए गए आपातकाल का शासन चल रहा है.

    Share:

    कल से हर हफ्ते रोजगार मेला

    Tue Sep 3 , 2024
    पीथमपुर और सांवेर रोड के उद्योगों को चाहिए ढाई हजार एक्सपर्ट इंदौर (Indore)। आईटीआई पास और ग्रेजुएट बेरोजगारों के लिए आईटीआई नंदानगर में कल से लगभग हर हफ्ते रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। आईटीआई पास स्टूडेंट्स के लिए कल से दो दिन लगातार, यानी 4 और 5 सितंबर को जहां मेले लगेंगे, वहीं 10 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved