नई दिल्ली। अमेरिका की ओर से अपने व्यापारिक साझेदारों पर पारस्परिक टैरिफ लगाने का एलान किया गया है। इससे भारत की चिंता भी बढ़ गई है। अमेरिका का बड़ा व्यापारिक साझेदार है और अमेरिकी वस्तुओ पर अमेरिका की तुलना में अधिक टैरिफ वसूलता है। इसलिए अमेरिका की ओर से भारतीय उत्पादों पर भी पारस्परिक टैरिफ लगाने की आशंका बढ़ गई है। बड़ा सवाल यह है कि अमेरिका भारतीय उत्पादों पर कितना टैरिफ लगाने का एलान करता है। भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी एक रिपोर्ट में भारतीय उत्पादों पर अमेरिकी टैरिफ के असर के बारे में बताया है।
भारतीय स्टेट बैंक की रिपोर्ट में बताया गया है कि यदि अमेरिका भारत पर 20 प्रतिशत का पारस्परिक टैरिफ लगाता है तो इससे भारत के सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी को 50 आधार अंकों का नुकसान हो सकता है। हालांकि, रिपोर्ट ने इस बात पर भी जोर दिया कि ऐसा होने की संभावना बहुत कम है। एसबीआई ने कहा है, “भारतीय निर्यात पर 20 प्रतिशत फ्लैट टैरिफ के नकली प्रभाव से सकल घरेलू उत्पाद में 50 बीपीएस का नुकसान होगा”। इस टैरिफ से सबसे ज्यादा प्रभाव कृषि, शिकार, वन क्षेत्र और मछली पालन जैसे क्षेत्रों से जुड़े कारोबार पर पड़ेगा। इन क्षेत्रों को अनुमानित रूप से 1,543.4 मिलियन अमरीकी डॉलर का नुकसान झेलना पड़ सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved