मध्‍यप्रदेश

रोजगार की तलाश में निकले MP के 28 लोगों को कर्नाटक में बनाया बंधक

कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले (Katni District) के रहवासियों को एक बार फिर कर्नाटक (Karnataka) में बंधक बना लिया गया है। रोजगार की तलाश में निकले बच्चे समेत 28 लोगों को ऊंचे दाम देने का आश्वासन देकर पहले तो महाराष्ट्र गन्ने की कटाई के लिए ले गए। जहां से दूसरे दलाल के चक्कर में फंसकर सभी मजदूर कर्नाटक पहुंच गए।

बताया जा रहा है, बंधक बने सभी मजदूर बहोरीबंद के कौड़िया गांव के निवासी हैं। इन्हें महाराष्ट्र के ठेकेदार द्वारा ज्यादा पैसे की लालच देकर गन्ने की कटाई के लिए ले जाया गया था। लेकिन उनको वहां बताई गई मजदूरी के मुताबिक भुगतान नहीं किया जा रहा था, जिसका फायदा उठाकर कर्नाटक का एक ठेकेदार उन्हें ज्यादा मजदूरी के नाम का आश्वासन देकर कर्नाटक ले गया। वहां 10 से 12 घंटे लगातार काम लेने के बाद जब मजदूर खाना और मजदूरी मांगते तो उनके साथ मारपीट किया जाता।


मजूदरों ने पूरे घटनाक्रम पर एक वीडियो बनाकर स्थानीय विधायक प्रणय पांडे और कलेक्टर अवि प्रसाद को भेजा है। उन्हें अपनी व्यथा बताते हुए कर्नाटक से रिहा करने की मांग की है। पूरे मामले पर कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया, बहोरीबंद विधायक के द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया है कि मजदूरों को रोजगार के लिए कर्नाटक ले जाया गया था, जिनके साथ अब मारपीट की जा रही है। उन्हें वापस भी नहीं आने दिया जा रहा है, जिसके बाद मेरे द्वारा कर्नाटक के जिला प्रशासन से बात हुई है। सभी लोगों को जल्द वापस कटनी लाया जाएगा।

वहीं, बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडे ने आश्वासन दिया है कि उन्हें कटनी लाने के बाद जिला प्रशासन के माध्यम से रोजगार दिलाया जाएगा या फिर स्लीमनाबाद में कई माइंस हैं, उन्हें वहां भी रोजगार दिलाने का काम हम करेंगे। फिलहाल, मजदूरों को लाने की शासन-प्रशासन की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है।

Share:

Next Post

हम ED के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे : नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह

Sat Jan 28 , 2023
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह (Leader of Opposition Dr. Govind Singh) ने ईडी (ED) के नोटिस पर पलटवार किया है। शनिवार को गोविंद सिंह (Govind Singh) ने मीडिया से कहा कि नोटिस में ना तो अपराध का ना ही कारण का उल्लेख है। हम ईडी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme […]