बड़ी खबर

नकली चाइना मेड आईफोन को असली बताकर बेचनेवाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार


नोएडा । नोएडा की थाना सेक्टर 63 पुलिस (Sector 63 Police Station of Noida) ने नकली चाइना मेड आई फोन (Fake China Made iPhone) को असली आइफोन के स्टीकर व डब्बों में पैक कर (Packed in Original iPhone Stickers and Boxes) बेचने वाले (Sellers) 3 अभियुक्तों (3 Accused) को गिरफ्तार किया (Arrested) । पुलिस ने इनके कब्जे से 60 नकली आईफोन, 1 डस्टर कार, नकद 4 लाख 50 हजार रुपए व फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं।


थाना सेक्टर 63 पुलिस ने अभियुक्त ललित त्यागी उर्फ प्रशांत प्रियदर्शी उर्फ मोनू, अभिषेक कुमार, रजनीश रंजन को बहलोलपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 60 नकली आईफोन, एक कार, 4 लाख 50 हजार रुपए नकद, फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं।

अभियुक्तों द्वारा फर्जी आधार कार्ड पर फर्जी फर्म रजिस्टर्ड कराकर, नकली चाईना मेड आईफोन को सस्ते दामों मे दिल्ली से लाकर व आईफोन के डब्बे, सील व स्टीकर आदि को अलीबाबा वेबसाइट से आनलाईन खरीदकर व उनको पैक कर नोएडा में असली आईफोन 13 के दाम पर बेचकर लोगों से ठगी की जा रही थी, साथ ही ये गैंग सेक्टर 63 मे फर्जी एक्सचेंज को संचालित कर भारत सरकार को करोड़ो रुपये की राजस्व हानि भी पहुंचा रहा था।

यह गैंग 12 हजार का नकली आईफोन व 4500 रु. का आईफोन का डिब्बा, 1000 रु. का स्टीकर लगाकर इसको कुल कीमत 17,500 रु. का बनाकर तैयार करता था और लोगों को 53,000 रुपए में बेचता था। यह गैंग इस आईफोन की मूल कीमत लगभग 66,000 रुपए है तथा उपरोक्त अभियुक्तगण जो स्टीकर एप्पल का ऑनलाइन मंगाते थे उसे ऐप के माध्यम से स्केन करके आईएमईआई असली दिखाता था।

Share:

Next Post

संस्कृत में बिल, रसीद आदि जारी करने की पहल की जम्मू के व्यवसायियों ने

Thu Dec 1 , 2022
जम्मू । जम्मू के व्यवसायियों (Jammu Businessmen) ने भाषा को बढ़ावा देने के लिए (To Promote the Language) संस्कृत में (In Sanskrit) बिल, रसीद आदि (Bills, Receipts etc.) जारी करने की (To Issue) पहल की है (Take Initiative) । इस संबंध में जम्मू की सबसे बड़ी अनाज मंडी के गोदाम नेहरू मार्केट में संस्कृत बाजार […]