देश मध्‍यप्रदेश

कौवे को खाकर 3 श्वानों की मौत

 

  • खंडवा रेलवे स्टेशन पर मिले 3 मृत कौवे
  • अब जहां पक्षी मृत मिलेंगे वहीं उन्हें दफनाया जाएगा

खंडवा। मध्यप्रदेश के कई जिलों में बर्ड फ्लू से हो रही पक्षियों की मौत के बाद खंडवा रेलवे स्टेशन पर उस समय हडक़ंप मच गया, जब यहां 3 मृत कौवे को खाकर तीन कुत्तों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई।
सूचना मिलते ही वन विभाग और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। प्रदेश में यह पहली ऐसी घटना है, जिसमें मृत कौवे को खाकर किसी जानवर की मौत हुई है। पशुपालन विभाग ने निर्देश दिए हैं कि अब जहां मृत पक्षी मिलें उन्हें तत्काल वहीं दफना दिया जाए।
मध्यप्रदेश केे 9 जिलों में बर्ड फ्लू
मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू की पुष्टि वाले जिलों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है। मंदसौर और नीमच में भी जहां वायरस कन्फर्म हुआ है, वहीं इंदौर के एक पोल्ट्री फार्म में साढ़े 4 सौ मुर्गियों को मार दिया गया। अब तक राज्य के 9 जिलो में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। इनमें इंदौर, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, देवास, उज्जैन, खंडवा, खरगोन और गुना जिला शामिल हैं।

Share:

Next Post

ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट मैच की चौथी पारी में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के विकेटकीपर बने पंत

Mon Jan 11 , 2021
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां जारी तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। हालांकि पंत इस मैच की दूसरी पारी में 97 रन बनाकर आउट हुए और शतक से चूक गए, बावजूद इसके वह ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट मैच की चौथी पारी में […]