देश

रक्षाबंधन : 3 राज्‍यों ने दिया बहनों को मुफ्त यात्रा का तोहफा, ये राज्‍य कर रहा तैयारी

लखनऊ/जयपुर/पटना: रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का पर्व भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है. इस दिन बहनें भाई की लंबी उम्र की कामना करते हुए न सिर्फ राखी बांधती हैं बल्कि तिलक भी लगाती हैं. यह पर्व हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. जबकि इस बार यह 22 अगस्त को मनाया जाएगा.

इस पर्व पर राजस्‍थान और हरियाणा समेत कई राज्‍यों ने बहनों को बस में मुफ्त यात्रा का करने तोहफा दिया है. इसके अलावा दिल्‍ली में पहले से ही महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा की सुविधा उपलब्‍ध है. यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भी अधिकारियों को मुफ्त यात्रा की तैयारी का आदेश दिया है. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है, लेकिन यह कभी भी जारी को सकता है.

हरियाणा सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा देने का ऐलान कर दिया है. हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि महिलाओं/ बहनों को रक्षाबंधन पर हरियाणा राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों मुफ्त यात्रा की सौगात दी जा रही है. इसके साथ उन्‍होंने कहा कि रक्षाबंधन पर एक दिन के लिए 12 से 15 साल के बच्चे के साथ बहनें यात्रा कर सकेंगी. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का पालन करना होगा.


हरियाणा के अलावा राजस्थान ने भी मुफ्त बस सेवा का ऐलान कर दिया है. राज्य सरकार के निर्देश के मुताबिक, हर वर्ष की तरह इस बार भी महिलाएं और बालिकाएं रक्षाबंधन पर राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) और जयपुर शहर में लो फ्लोर बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी. रोडवेज की बसों में महिलाएं राजस्थान की सीमा में एक्सप्रेस और साधारण बसों में यात्रा कर सकेंगी, वहीं लो फ्लोर बसों में जयपुर शहर में मुफ्त सफर की छूट रहेगी. यह छूट 24 घंटे के लिए जारी रहेगी. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने पहले कार्यकाल में रक्षाबंधन और महिला दिवस के उपलक्ष्य में इस मुफ्त सफर की योजना को शुरू किया था.

यूपी सरकार हर बार की तरह इस साल भी रक्षाबंधन पर बहनों को यूपी रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा का उपहार देने वाली है. सीएम योगी आदित्‍यनाथ के निर्देश पर यूपी रोडवेज जल्‍द ही इसका आदेश जारी करने की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक, इस बार यूपी में बहनें 21 अगस्‍त की आधी रात से 22 अगस्‍त की आधी रात तक सभी श्रे‍णी की सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. इसके अलावा राज्‍य सरकार इस रक्षाबंधन बहनों को बस में मुफ्त यात्रा के अलावा कुछ और तोहफे देने की भी तैयारी कर रही है.

बिहार सरकार का परिवहन विभाग रक्षाबंधन के दिन यानी 22 अगस्त को महिलाओं को एक विशेष सौगात देने जा रहा है. बिहार में राखी के दिन महिलाएं बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सिटी सर्विस की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी. इसके अलावा बिहार की परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने बताया कि महिलाओं को बिना किसी झिझक के सिटी बस सेवा का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी.

Share:

Next Post

अगर कमाना चाहतें हैं ज्‍यादा मुनाफा, तो इस पक्षी का करें पालन, साल भर में देती है 280-300 अंडे

Thu Aug 12 , 2021
शरीर में प्रोटीन (Eggs for Protien) की ज़रूरत पूरी करने के लिए जो सबसे आसान ज़रिया है – वो अंडा है. इधर कुछ वर्षों में अंडे की डिमांड (Demand and Supply of Eggs) तेज़ी से बढ़ी है, यही वजह है कि अंडे का व्यवसाय और कमाई का ज़रिया भी बढ़ा है। हालांकि कम ही लोगों […]