• img-fluid

    बिजनौर में रोडवेज बस और इको वैन की भिड़ंत में 4 की मौत-5 गंभीर घायल

  • July 31, 2022


    बिजनौर । उत्तर प्रदेश (UP) के बिजनौर में (In Bijnor) रविवार तड़के रोडवेज बस और इको वैन भिडंत में (In Roadways Bus and Eco Van Collision) चार लोगों की मौत हो गई (4 Killed), जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए (5 People Seriously Injured)।


    बिजनौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ. प्रवीण रंजन ने बताया, बिजनौर के नजीबाबाद की तरफ से एक रोडवेज बस हरिद्वार जा रही थी। विपरीत दिशा से इको वैन आ रही थी। थाना मंडावली क्षेत्र के गांव मुस्सेपुर के पास आपस में दोनों में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि पांच लोग घायल हैं। सभी घायलों को एंबुलेंस 108 की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेजा गया है। मृतकों की पहचान जिला फर्रुखाबाद के थाना व गांव राजेपुर निवासी सुमित पुत्र राम अवतार, पवन पुत्र शिवनंदन, मनजीत पुत्र रमेश चंद और अशोक पुत्र मदन पाल के रूप में हुई है।

    एसपी ने बताया, सभी श्रद्धालु इको वैन से हरिद्वार में गंगा स्नान कर और धार्मिक स्थलों पर माथा टेक कर वापस फरुर्खाबाद लौट रहे थे। बस और दुर्घटनाग्रस्त इको वैन को कब्जे में ले लिया गया है और बस चालक मनीष कुमार के खिलाफ थाना मंडावली में लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर सभी शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

    Share:

    ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लगाने के लिए अध्यादेश लाएगी तमिलनाडु सरकार

    Sun Jul 31 , 2022
    चेन्नई । तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Government) सट्टे और जुए सहित (Including Betting and Gambling) ऑनलाइन गेम्स (Online Games) पर प्रतिबंध लगाने के लिए (To Ban) अध्यादेश लाएगी (To Bring an Ordinance) । मद्रास हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति के. चंद्रू की अध्यक्षता में राज्य सरकार द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय समिति ने ऑनलाइन गेम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved