इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर के 4410 युवाओं को 50 लाख रुपए तक का लोन मिलेगा

  • नए उद्योग, सेवा व्यवसाय खुदरा व्यापार के लिए
  • जिला उद्योग व्यापार केंद्र को 15 महीने का टारगेट मिला

इंदौर, प्रदीप मिश्रा। जिला उद्योग व्यापार केंद्र (District Industries Trade Center) लगभग पंद्रह महीनों में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना (CM Enterprise Revolution Scheme) के जरिये इंदौर (Indore) के 4410 बेरोजगार युवाओं को बैंकों के माध्यम से 50 लाख रुपये तक का लोन (Loan) दिलवाएगा। सेवा सम्बन्धित व्यवसाय व खुदरा व्यापार के लिए 1 लाख से 25 लाख तो वहीं नये उद्योग लगाने के लिए 50 लाख रुपये का लोन दिया जाएगा। सरकार द्वारा जारी इस वित्तीय वर्ष के तीन महीनों से लेकर अगले वित्तीय वर्ष 31 मार्च तक के बारह महीनों में शिक्षित बेरोजगारों (educated unemployed) को ऋण देने का टारगेट इंदौर सहित हर जिलों के उद्योग व्यापार केंद्र (business center) को दिया गया है।

जिला उद्योग व्यापार केन्द्र इंदौर (District Industries Business Center Indore) के अनुसार इस चालू वित्तीय वर्ष में जनवरी से 31 मार्च तक इंदौर जिले के 210 तो वहीं इंदौर सम्भाग वाले सभी जिलों में कुल 890 युवाओं को लोन दिया जायेगा। इसके अलावा 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक इंदौर जिले के 4200 युवाओं औऱ सम्भाग के इंदौर (Indore), धार (dhaar), झाबुआ (Jhabua), अलीराजपुर (Alirajpur), खण्डवा (Khandwa), खरगोन (Khargone), बड़वानी (Barwani), बुरहानपुर (Burhanpur) इन सभी जिलों में 17,800 युवाओं को लोन दिया जायेगा।

12वीं पास ही ले सकेंगे लोन मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति
योजना के माध्यम से नये उद्योग लगाने , सेवा व्यवसाय अथवा खुदरा व्यापार सम्बन्धित स्वरोजगार के वास्ते लोन लेने के लिए 18 से 40 साल के 12वीं क्लास पास युवक युवतियां ही आवेदन कर सकेंगे। लोन के लिए आवेदन करने वाले युवा के परिवार की सालाना आय 12 लाख से अधिक कतई नहीं होना चाहिए। यदि उसके परिवार का कोई सदस्य आयकर भरता आ रहा हो तो उसे तीन साल के इन्कम टैक्स रिटर्न की जानकारी आवेदन के साथ देना होगी।


इनको नहीं मिल सकेगा लोन
जो युवा साल 2022 के पहले मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (CM Self Employment Scheme) के जरिये लोन ले चुके हैं या जिन युवाओं ने लोन लेकर बैंक से ली गई कर्ज राशि वापस नहीं की है, ऐसे डिफाल्टर युवाओं को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना (Chief Minister Enterprise Revolution Scheme) से दूर रखा गया है। जिनको लोन मिलेगा , उन्हें सात साल के अंदर मंजूर किये गए लोन की राशि बैंक को चुकाना होगी। जो युवा लोन मिलने के बाद बैंक द्वारा तय की समयसीमा में लोन की किस्तें चुकाते रहेंगे , उन्हें सरकार द्वारा तय की गई सब्सिडी यानी ब्याज अनुदान की राशि भी दी जायेगी।

लोन का टारगेट
सरकार द्वारा सम्भाग के जिला उद्योग व्यापार केंद्र इंदौर 210, धार 140, झाबुआ 70, अलीराजपुर 70, खण्डवा 110, खरगोन 140 , बड़वानी 80 बुरहानपुर 70 इन सभी जिले के कुल 210 बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए लोन देने का टारगेट दिया गया है, वहीं नये वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक इंदौर सम्भाग के सभी जिलों के उद्योग व्यापार केंद्र के जरिये 17800 युवाओं को लोन देना तय किया गया है।

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2022 व वित्तीय वर्ष 2023 तक इंदौर सम्भाग में कुल 18,010 शिक्षित बेरोजगारों को उद्योग लगाने, सेवा व्यवसाय या खुदरा व्यापार करने के लिए इन 15 महीनों में 25 से 50 लाख रुपये का लोन दिया जायेगा। आवेदन करने वाले युवा इस योजना की ज्यादा जानकारी अपने यहां संचालित जिला उद्योग व्यापार केंद्र ले सकते हैं। -एचआर मुझहाल्दे, संयुक्त संचालक, परिक्षेत्रीय उद्योग कार्यालय इंदौर

Share:

Next Post

सुबह-सुबह मालवा मिल सब्जी मंडी खाली कराने पहुंचा निगम और पुलिस का भारी-भरकम अमला

Wed Jan 5 , 2022
निगम के वाहन से पेट्रोलिंग कर पूरे क्षेत्र में की मुनादी, दुकानें सडक़ पर नहीं लगाएं, अन्यथा सामान जब्त कर लिया जाएगा इंदौर। नगर निगम (municipal Corporation) और पुलिस (police) का भारी-भरकम अमला आज सुबह मालवा मिल सब्जी मंडी (Malwa Mill Vegetable Market) हटाने पहुंचा। वहां सडक़ (road) पर एक भी दुकान नहीं लगाने दी […]