देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP में कोरोना के 467 नये Corona मामले, संख्‍या पहुंंची दो लाख 64 हजार 214

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona) के नये मामलों में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 467 नये मामले (New Cases) सामने आए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों (Infected) की कुल संख्या दो लाख 64 हजार 214 और मृतकों की संख्या 3868 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग( Health Department)  द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) में दी गई। नये मामलों में इंदौर-173, भोपाल-104, जबलपुर-28, उज्जैन-19, बुरहानपुर-15, छिंदवाड़ा-14, सागर-11, बैतूल-11 के अलावा अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं। इनमें 13 जिले ऐसे हैं, जहां आज नये प्रकरण शून्य रहे।

बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर  में 15,557 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट (Report) प्राप्त हुई। इनमें 467 पॉजिटिव और 15,090 रिपोर्ट निगेटिव (Negative) आईं, जबकि 28 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव(Positive)  प्रकरणों का प्रतिशत 3.0 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,63,747 से बढ़कर 2,64,214 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 60,559, भोपाल-44,578, जबलपुर 16,758, ग्वालियर 16,568, सागर 5580, खरगौन 5553, उज्जैन 5150, रतलाम-4820, रीवा-4205, धार-4180, होशंगाबाद 3929, बैतूल-3829. शिवपुरी-3657, विदिशा-3664, नरसिंहपुर-3558, सतना-3524, मुरैना 3241, बालाघाट-3236, नीमच 3088, छिंदवाड़ा 3086, बड़वानी 3013, शहडोल 2996, देवास-2979, दमोह-2914, मंदसौर 2926, सीहोर-2854, झाबुआ 2627, राजगढ़-2509, रायसेन-2509, खंडवा 2401, कटनी 2296, हरदा-2172, अनूपपुर 2129, छतरपुर-2113, सीधी 2130, सिंगरौली 1988, दतिया 1917, शाजापुर 1823, सिवनी 1612, गुना-1581, श्योपुर 1548, भिण्ड-1506, टीकमगढ़ 1327, उमरिया-1322, अलीराजपुर 1312, मंडला-1243, पन्ना 1156, अशोकनगर-1140, डिंडौरी 1062, बुरहानपुर 976, निवाड़ी 685 और आगरमालवा 685 मरीज शामिल हैं।
 
राज्य में आज कोरोना (Corona) से दो मरीजों (Patients) की मौत की पुष्टि हुई है। इनमें बैतूल (Betul) और विदिशा (Vidisha) जिले के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 3866 से बढ़कर 3868 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 933, भोपाल 618, ग्वालियर-230, जबलपुर-252, खरगौन-110, सागर-152, उज्जैन 104, रतलाम-82, धार-59, रीवा-35, होशंगाबाद-61, शिवपुरी-30, विदिशा-72, नरसिंहपुर-30, सतना-42, मुरैना-29, बैतूल-79, बालाघाट-14, शहडोल-30, नीमच-37, देवास-27, बड़वानी-31, छिंदवाड़ा-48, सीहोर-48, दमोह-93, मंदसौर-36, झाबुआ-27, रायसेन-46, राजगढ़-70, खंडवा-63, कटनी-21, हरदा-36, छतरपुर-32, अनूपपुर-15, सीधी-13, सिंगरौली-26, दतिया-20, शाजापुर-22, सिवनी-10, भिण्ड-10, गुना-26, श्योपुर-16, टीकमगढ़-27, अलीराजपुर-16, उमरिया-18, मंडला-10, अशोकनगर-17, पन्ना-04, डिंडौरी-01, बुरहानपुर-27, निवाड़ी-03 और आगरमालवा-10 व्यक्ति शामिल है।



बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 2,56,819 मरीज कोरोना (Corona)  को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 395 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण (Active Cases)3457 से बढ़कर 3527 हो गए हैं। बता दें कि प्रदेश में फरवरी के दूसरे सप्ताह में सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले (New Cases) अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में लगातार चौथे दिन कोरोना के 400 से अधिक मामले (Cases) सामने आए हैं।

Share:

Next Post

Prime Minister Narendra Modi आज करेंगे ‘जनऔषधि दिवस’ समारोह को संबोधित

Sun Mar 7 , 2021
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज यानि रविवार सुबह ‘जनऔषधि दिवस’ समारोह को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री शिलांग स्थित नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रिजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंस में बने 7500वें ‘जनऔषधि केंद्र’ को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री (Prime Minister Narendra Modi) वीडियो कांफ्रेसिंग […]