श्रीनगर (Srinagar)। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले (Baramulla district of Jammu and Kashmir) में सुरक्षा बलों ने सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी आकाओं की ओर चलाए जा रहे आतंकवादी भर्ती गिरोह (terrorist recruitment gang) का पर्दाफाश कर दिया है।
जिहाद के नाम पर आतंकवादी अक्सर युवाओं को अपनी जाल में पंसाते हैं और उन्हें दहशतगर्द बनने की ट्रेनिंग देते हैं। उनका निशाना अधिकांश कम उम्र के युवा होते हैं। बताया जा रहा है कि बारामूला पुलिस ने सेना की 29 आरआर के साथ मिलकर दो किशोरों सहित पांच युवकों को आतंकी बनने से बचाया है। उन्होंने उनका रेस्क्यू कर लिया है।
गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि कुछ युवाओं को पाकिस्तान के आतंकी आकाओं ने आतंकवादी संगठनों में शामिल होने के लिए बहकाया था। बयान में कहा गया है कि इनपुट मिलने पर सुरक्षा बलों ने सबसे पहले इन युवकों का पता लगाया और उनके माता-पिता की मदद से उनसे लगातार पूछताछ की गई। बयान के अनुसार युवकों के खुलासे से पता चला कि वे आतंकवादी संगठनों में भर्ती होने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान में आतंकवादी संचालकों के संपर्क में थे।
आतंकी संचालक इन लड़कों को कट्टरपंथी बनाने की कोशिश कर रहे थे। इन किशोरों को समझा-बुझाकर उनके माता-पिता को सौंप दिया गया है।
– 26 जनवरी को मनेगी – इस दिन शहर में सैकड़ों विवाह होंगे इंदौर। 26 जनवरी को बसंत पंचमी (Basant Panchami) आ रही है। इस दिन 4 शुभ योग बन रहे हैं जिसमें देवी सरस्वती (Goddess Saraswati) का पूजन करना शुभ रहेगा। इसके अलावा 4 योगों के चलते इस दिन मांगलिक कार्य के आयोजन भी शुभ फलदायी […]
भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) में एससी, एसटी (SC-ST ) आयोग की तर्ज पर सामान्य वर्ग आयोग बनाया जाएगा और यह आयोग सामान्य वर्ग के कल्याण का काम करेगा। यह ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan ) ने उपचुनाव के लिए प्रचार का आगाज करते हुए सामान्य वर्ग को साधने के लिए किया है। […]
राजस्थान में ज्यादा समय तक रहेगी यात्रा, आज खंडवा से इंदौर तक का दौरा इंदौर। संजीव मालवीय। अगले महीने प्रदेश में आने वाली राहुल गांधी (Rahu Gandhi) की यात्रा (Bharat Jodo Yatra) अब 16 दिन की बजाय मात्र 12 दिन ही प्रदेश में रहेगी। राहुल गांधी की टीम और दिल्ली से ये निर्देश दिए गए […]
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि भोपाल कभी हॉकी की नर्सरी (hockey nursery) था, हम पुनः भोपाल को हॉकी की नर्सरी (hockey nursery) के रूप में स्थापित करना चाहते हैं। हॉकी हमारे देश का मान है, भोपाल की शान है और भारत (India) की जनता का सम्मान […]