मनोरंजन

500 रुपए ने बदल दी जिंदगी… बने संगीत के जादूगर


– आज है संगीतकार जोड़ी के प्यारेलाल का जन्मदिन
इंदौर। लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की जोड़ी हिंदी फिल्मों की प्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी है… प्यारेलाल बचपन में बड़े मासूम दिखते थे जब पिताजी उन्हें लता मंगेशकर से मिलवाने लें गए तो प्यारेलाल ने उन्हें वायलिन बजा कर दिखाया , लताजी इतनी खुश हुई कि 500 रु ईनाम में दिए , यह 500 रुपए पा कर प्यारेलाल दिन रात रियाज़ करने लगे और फिल्म संगीत के जादूगर बन गए। प्यारेलाल शर्मा का जन्म आज ही के दिन 3 सितंबर 1940 में हुआ था। उनके पिता पंडित रामप्रसाद जी ट्रम्पेट बजाते थे और चाहते थे कि प्यारेलाल वायलिन सीखें। पिता के आर्थिक हालात ठीक नहीं थे, बड़े हुए तो लक्ष्मीकांत से दोस्ती हुई और यह जोड़ी ने फिल्मी जगत में अपनी धुनों से धूम मचा दी। अमर अकबर एंथनी, मिलन, शागिर्द, दो रास्ते, रोटी-कपड़ा और मकान, हीरो, संजोग, नाम, तेजाब, खलनायक फिल्में सुपर हिट रही।

Share:

Next Post

इस तरह हुई PUBG से भारत में मौते, खतरनाक था ये गेम

Thu Sep 3 , 2020
  नई दिल्ली। केंद्र द्वारा बुधवार को 118 ऐप्स बैन करने के फैसले को भारत के हिट में लिया गया है। केंद्र का कहना है की ये ऐप्प्स खतरनाक थे। भारत विश्व में सबसे बड़ा मोबाइल गेमिंग का बाजार बन चुका है, लॉकडाउन में युवाओं के लिए पुबज को समय काटने का बड़ा जरिया बना। […]