विदेश

सिंगापुर में कोरोना के 57,859 मामले हुए


सिंगापुर । सिंगापुर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 10 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57,859 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार कुल नए मामलों में से नौ मामले बाहरी है जबकि इनमे से कोई भी मामला स्थांतरण का नहीं हैं।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सात और कोरोना मरीजों के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद देश में कोरोना को मात देने वालों की संख्या 57,675 पर पहुंच है। वही देश में फिलहाल 37 संक्रमित मामले हैं जिनका उपचार अस्पतालों में किया जा रहा हैं और इनमे से एक मरीज की हालत गंभीर हैं।

इसके अलावा 120 अन्य मरीज स्थानीय सुविधाओं के साथ आइसोलेशन में हैं और सभी के बेहद मामूली लक्षण है लेकिन वे कोरोना संक्रमित हैं।

Share:

Next Post

लेबनान में ईंधन डिपो विस्फोट में तीन लोगों की मौत, कई घायल

Sat Oct 10 , 2020
बेरुत । लेबनान की राजधानी बेरुत में एक ईंधन डिपो में हुए जोरदार विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई तथा पचास से अधिक लोग घायल हो गए। लेबनान के अल जदीद टीवी चैनल के अनुसार यह विस्फोट घनी आबादी वाले तारिक अल-जादिदा इलाके में हुआ। ईमारत में रह रहे निवासियों […]