बड़ी खबर

पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 58,419 नए मामले, 81 दिन बाद सबसे कम आंकड़े

नई दिल्‍ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 58,419 नए मामले सामने आए हैं, जोकि 81 दिनों में अब तक सबसे कम हैं. वायरस से होने वाली मौतों की संख्या में भी लगातार गिरावट जारी है. शनिवार को 1,576 मौतें रिपोर्ट की गईं (महाराष्ट्र में दर्ज 425 मौतों में”बैकलॉग” की गिनती नहीं थी), 14 अप्रैल के बाद से दो महीनों में सबसे कम मौतें दर्ज की गईं हैं.

देश में कुल कोरोना के मामले 2,98,81,965 हो गए हैं. अब तक कुल 2,87,66,009 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. कुल मौतों की संख्या 3,86,713 हो गई है. वहीं, अब देश में 7,29,243 एक्टिव केस बाकी हैं. इसके साथ ही देश में अब तत कुल 27,66,93,572 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है.

केरल में लगातार तीन दिनों से 10 हजार से ज्यादा मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं. शनिवार को भी राज्य में 12,443 मामले सामने आए. इसके बाद महाराष्ट्र में 8,912, तमिलनाडु में 8,183, कर्नाटक में 5,815 और आंध्र प्रदेश 5,674 हैं मामले दर्ज किए गए.


महाराष्ट्र के साथ-साथ इसकी राजधानी मुंबई ने दूसरी लहर में सबसे कम पॉजिटिविटी रेट (TPR) दर्ज की. महाराष्ट्र में टीपीआर 3.8 प्रतिशत और मुंबई में 2.1 प्रतिशत थी. वहीं, तमिलनाडु में शनिवार को 180 लोगों की मौत के साथ मौतों में तेजी से गिरावट आई है. यह 5 मई के बाद से राज्य में सबसे कम दैनिक टोल था. 1 अप्रैल के बाद से पहली बार दिल्ली में दिन में मरने वालों की संख्या 10 से नीचे गिरकर सात हो गई.

हालांकि, महाराष्ट्र ने शनिवार को सबसे अधिक 257 लोगों की मौत दर्ज की. सबसे अधिक मौतों वाले अन्य राज्यों में कर्नाटक में 161, केरल में 115, बंगाल में 55, यूपी में 51, आंध्र प्रदेश में 45, ओडिशा में 42 और असम में 40 लोगों की कोरोना से मौत हुई. बीते शुक्रवार की बात करें तो देश में कोरोना के 60,753 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,98,23,546 हो गई थी. 1,647 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,85,137 हो गई थी. इसके अलावा 97,743 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,86,78,390 हो गई थी.

Share:

Next Post

रेप के मामले में AIADMK के पूर्व मंत्री एम मणिकंदन बेंगलुरु से गिरफ्तार, चल रहे थे फरार

Sun Jun 20 , 2021
डेस्‍क। एआईएडीएमके के पूर्व मंत्री एम मणिकंदन को चेन्नई सिटी पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. मंत्री पर एक मलेशियाई महिला के साथ कथित रूप से रेप करने, गर्भपात कराने और आपराधिक धमकी देने का आरोप है. तमिलनाडु पुलिस ने बताया कि मद्रास हाई कोर्ट की तरफ से अग्रिम जमानत देने से इनकार करने […]