ग्वालियर: शराब, सेहत और जेब दोनों की चोर है! ये ना सिर्फ शरीर को अंदर से खोखला करती है, बल्कि आपकी जेब को भी खाली कर देती है. साहित्य और सिनेमा हो या फिर हमारी रोजमर्रा की जिंदगी, आपको शराब के नुकसान से जुड़े कई उदाहरण सुनने को मिल जाएंगे. आपने खुद भी देखा होगा कि शराब के नशे में लोग कैसे अपना दिमागी संतुलन खो बैठते हैं और अपने घरवालों से बदतमीजी कर देते हैं. कई बार शिकायतें आती हैं कि शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी को बुरी तरह पीट दिया. पहले शराब के नशे में धुत आदमियों से उनकी पत्नियां परेशान रहती थीं. मगर, अब बच्चे तक अपने पिता के शराब पीने की लत से परेशान हो गए हैं. बेचारे बच्चे अपने मासूम अंदाज मे कह रहे हैं कि पापा प्लीज शराब पीना छोड़ दो.
जी हां, मध्य प्रदेश के ग्वालियर से ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां के एक बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो ग्वालियर के भितरवार कस्बे में सहारन गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अपनी मां के साथ स्कूल जा रहा एक बच्चा अपने पिता की लत के कारण स्कूल जाने से मना कर रहा है. वह रोते हुए अपने पिता से कह रहा है कि पहले तुम शराब पीना छोड़ दो, फिर हम जाएंगे स्कूल. बच्चा गुस्से में छटपटाता नजर आ रहा है.
बड़ी बात यह कि महज 6 साल का बच्चा अपने पिता के इस आदत से दुखी है और उनसे शराब छोड़ने को कह रहा है. स्कूल जाने से मना करते हुए यह बच्चा अपने पिता से साफ तौर पर कह रहा है कि वह शराब छोड़ देंगे तो वह स्कूल चला जाएगा. वीडियो की जांच करने पर सामने आया कि बच्चे का पिता हर समय शराब के नशे में रहता है. वह अक्सर शराब पीकर घर लौटता है और लड़ाई झगड़ा करता है. कई बार नौबत मारपीट तक पहुंच जाती है. घर में होने वाली कलेश से बच्चा परेशान हो गया. इसलिए उसने फैसला लिया कि वह स्कूल नहीं जाएगा. मगर, मां जबरदस्ती हाथ पकड़कर बच्चे को स्कूल ले जाने लगी तो वह चीखने चिल्लाने लगा.
इस वीडियो में भी बच्चे के ऊपर शराब का असर साफ दिख रहा है. एक तरफ जहां इस बच्चे की बहन दौड़ते भागते स्कूल जा रही है, वहीं दूसरी ओर इस बच्चे को उसकी मां खींचते हुए ले जा रही है. इस दौरान बच्चा रोते हुए अपने पिता से कह रहा है कि वह शराब छोड़ दे. हालांकि पीछे से उसके पिता भी कह रहे हैं कि वह शराब छोड़ देंगे. महज 23 सेकंड का यह वीडियो नशा मुक्ति का बड़ा संदेश माना जा रहा है. हालांकि इस वीडियो कि फिलहाल पुलिस प्रशासन ने पुष्टि नहीं की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved