img-fluid

भोपाल में किसानों का हल्लाबोल! वल्लभ भवन के घेराव पर अड़े, बोले- सरकार और मिल मालिकों की…

  • February 14, 2025

    भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिंक रोड क्रमांक 1 पर आज प्रदेशभर के किसान बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए. वे बिजली की बढ़ती दरों, खाद की कमी और मिलावटी खाद जैसी गंभीर समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय किसान संघ के बैनर तले एकत्रित इन किसानों ने वल्लभ भवन का घेराव किया. उनका कहना है कि सरकार फसलों के उचित दाम नहीं दे रही, जिससे वे आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसान मजबूती से अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं

    पठारी तहसील से आए चंद्र मोहन रघुवंशी ने बताया कि प्रदेशभर के किसान सरकार के वादों को पूरा न करने के विरोध में एकजुट हुए हैं. उनका कहना है कि धान और गेहूं के समर्थन मूल्य समेत सरकार द्वारा घोषित योजनाएं जमीनी स्तर पर लागू नहीं हो रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ब्लॉक स्तर पर नामांतरण के लिए अवैध वसूली की जा रही है और फसलों का पंजीयन भी ठीक से नहीं हो रहा. किसान अपना हक और समर्थन मूल्य पाने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं, लेकिन सरकार उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही.


    प्रदेश के अलग-अलग जिलों से किसानों का कहना है कि उन्हें मंडी में समर्थन मूल्य से कम दाम मिल रहा है. गेहूं से लेकर धन तक सभी फसलों पर सरकार और मील मालिक की मिली जुली जुगलबंदी के कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि उन्हें अपनी फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही, जिससे समय पर खेतों में पानी देना मुश्किल हो रहा है. सरकार रात के बजाय दिन में बिजली कटौती कर रही है, जिससे उनका काम प्रभावित हो रहा है. वे लगातार परेशानियों का सामना कर रहे हैं.

    ये है किसानों की मांगे

    • फौती नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, ऑनलाइन रिकॉर्ड और नक्शा सुधार किया जाए.
    • डीएपी यूरिया खाद सहकारिता के माध्यम से नगद वितरण समय पर किया जाए.
    • सभी मंदिरों में फ्लैट कांटों से तुलाई अनिवार्य हो और मंडी परिसर में ही उसका भुगतान किया जाए.
    • नकली दूध बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई हो.
    • सभी फसलों को एसपी से नीचे नहीं खरीदा जाए.
    • धान 3,100 रुपए व गेहूं 2,700 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जाए.

    Share:

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बनी सहमति

    Fri Feb 14 , 2025
    वाशिंगटन । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच (Between Prime Minister Narendra Modi and US President Donald Trump) कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति बनी (Agreement reached on many Important Issues) । दो दिवसीय अमेरिकी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में एक महत्वपूर्ण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved