देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में मिले कोरोना के 62 नये मामले, 27 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 62 नये मामले (62 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 27 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 43 हजार 178 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार तीसरे दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम को जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 59 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 6,564 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 62 पॉजिटिव और 6,502 सैम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 35 सैम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.9 रहा। नये मामलों में भोपाल में 19, इंदौर में 12, जबलपुर में 8, डिंडौरी, हरदा, कटनी और निवाड़ी में 3-3, नर्मदापुरम, सागर और सीहोर में 2-2 तथा गुना, ग्वालियर, रायसेन, राजगढ़ और उज्जैन में 1-1 नये संक्रमित मिले, जबकि राज्य के 37 जिलों में आज कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां तीन दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,738 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 93 लाख 91 हजार 380 लोगों के सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें कुल 10,43,178 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 10,32,076 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 27 मरीज सोमवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 329 से बढ़कर 364 हो गई। हालांकि, राहत की बात यह भी है कि राज्य के 25 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 13 जून को शाम छह बजे तक 52 हजार 781 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन की 11 करोड़, 96 लाख, 33 हजार 114 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

महाराष्ट्र में मिले 1885 नए कोरोना मरीज

Tue Jun 14 , 2022
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटों में 1885 नए कोरोना मरीज (1885 new corona patients in last 24 hours) मिले हैं। इस दौरान एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। नए मामलों में सबसे ज्यादा मुंबई में 1118 मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कुल 17480 सक्रिय मरीजों का इलाज जारी […]