देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में मिले कोरोना के 68 नये मामले, 65 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 68 नये मामले (68 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 65 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 43 हजार 804 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार पांचवें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 49 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 6,387 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 68 पॉजिटिव और 6,319 सैम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 135 सैम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 1.0 रहा। नये मामलों में इंदौर में 30, भोपाल में 11, जबलपुर में 7, नर्मदापुरम में 4, ग्वालियर में 3, दतिया, रायसेन, सागर और उज्जैन में 2-2 तथा बालाघाट, खरगोन, मंडला, मुरैना और सीहोर में 1-1 नये संक्रमित मिले, जबकि राज्य के 38 जिलों में आज कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां पांच दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,740 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 94 लाख 56 हजार 309 लोगों के सैम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,43,804 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें 10,32,607 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 65 मरीज गुरुवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 454 से बढ़कर 457 हो गई। हालांकि, राहत की बात यह भी है कि राज्य के 25 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 23 जून को शाम छह बजे तक 40 हजार 176 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन की 12 करोड़, 01 लाख, 09 हजार 786 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

अपडेट.. इंदौर में खाई में गिरी बस, 6 लोगों की मौत, 45 घायल

Fri Jun 24 , 2022
इंदौर। इंदौर में जिले भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया। सिमरोल थाना क्षेत्र (Simrol police station area) में भैरव घाट (Bhairav ​​Ghat) पर गुरुवार को खंडवा जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट (bus overturned uncontrollably) गई और खाई (fell into the ditch) में जा गिरी। इस हादसे में छह लोगों की मौत […]