भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मप्र के बाहर के 7 डेलीगेट ने कांग्रेस अध्यक्ष के लिए PCC में डाला वोट

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। अभा कांग्रेस संगठन के प्रदेश निर्वाचन अधिकारी आर.सी. खुंटिया ने बताया कि कि मप्र में कुल 502 प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि (पीसीसी डेलीगेट) हैं, इनमें से 464 डेलीगेट ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अपने मताधिकार का उपयोग किया। 12 डेलीगेट ने अनुमति प्राप्त कर अन्य स्थानों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं 26 डेलीगेट ने वोट नहीं डाला। अन्य राज्यों से पीआरओ, एपीआरओ और डीआरओ के रूप में मप्र आये सात डेलीगेट ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।



खुंटिया ने बताया कि कांग्रेस संगठन का यह चुनाव श्री मल्लिकार्जुन खडग़े और शशि थरूर के बीच हुआ है। खडग़े की ओर से अशोक सिंह, जे.पी. धनोपिया, महेन्द्र सिंह और अजय चौरडिय़ा पोलिंग एजेंट थे, जबकि थरूर की ओर से राजकुमार सिंह, संतोष सिंह परिहार, जितेन्द्र मिश्रा और अर्जुन शर्मा पोलिंग एजेंट थे। उन्होंने बताया कि मतपेटियां सील कर दी गई हैं और मतगणना के लिए अभा कांग्रेस कमेटी के कार्यालय दिल्ली भेजी जा रही है।

दिग्विजय, तन्खा ने किया मप्र से बाहर वोट
खुंटिया ने बताया कि जिन पीसीसी डेलीगेट ने अनुमति लेकर अन्य स्थानों पर मतदान किया उनमें दिग्विजयसिंह, विवेक तन्खा, सुश्री मीनाक्षी नटराजन, वीरेन्द्र द्विवेदी, राजेन्द्र मिश्रा, नीलांशु चतुर्वेदी, सत्यनारायण पटेल, हरपाल ठाकुर, प्रतापभानु शर्मा, उमेश शर्मा, श्रीमती शोभा ओझा, सुश्री प्रतिभा रघुवंशी शामिल हैं।

Share:

Next Post

हर निजी टैक्सी पर नजर रखेगा परिवहन विभाग

Tue Oct 18 , 2022
प्रदेश में लागू होगी एग्रीगेटर पॉलिसी भोपाल। परिवहन विभाग ओला-उबर समेत सभी टैक्सी पर नजर रखने के लिए जल्द ही एग्रीगेटर पॉलिसी लागू करेगा। इसका फाइनल ड्रॉफ्ट तैयार कर राज्य सरकार की सहमति के लिए भेजा जा चुका है। मंजूरी के बाद उस पर आम लोगों के सुझाव लिए जाएंगे। अच्छे सुझावों को प्राथमिकता से […]