इंदौर न्यूज़ (Indore News)

गूगल पर कस्टमर केयर सर्च करने के चक्कर में 7 लोगों से 2 लाख की ठगी


इंदौर।  गूगल (google) पर नामी कंपनियों (companies) के मिलते-जुलते नामों के फर्जी ऐप (fake app) की बाढ़-सी आ गई है, जिसका शिकार आम लोग हो रहे हैं। ऐसे ही ठगी के शिकार हुए 7 लोगों के 2 लाख रुपए पुलिस ने वापस करवाए हैं, जबकि ठगी के शिकार लोगों की संख्या सैकड़ों में है।

क्राइम ब्रांच (crime branch) के पास यूं तो रोजाना ऑनलाइन ठगी की 40 से अधिक शिकायतें पहुंचती हैं। पुलिस समय रहते सूचना देने वाले कई लोगों के पैसे वापस करवाने में सफल रहती है। इस साल क्राइम ब्रांच ठगी के शिकार लोगों के दो करोड़ रुपए वापस करवा चुकी है। कल फिर क्राइम ब्रांच ने नवीव, आशीष, सुधा, रमेश, पवन, विवेक और जया के 2 लाख रुपए वापस करवाए। इनमें से ज्यादातर लोगों ने गूगल पर एसबीआई का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया था। गूगल पर ठगों ने नामी कंपनियों, बैंक, ट्रांसपोर्ट सहित कई संस्थाओं के मिलते-जुलते नाम पर फर्जी वेबसाइट बना रखी है। लोग इसको ही सर्च कर लेते थे, जहां वे बैंक अधिकारी बनकर लोगों से ओटीपी ले लेते हैं और फिर खाता साफ कर देते हैं। सात में से पांच लोग क्रेडिट कार्ड के चक्कर में ठगी का शिकार हुए तो दो लोग ट्रांसपोर्ट का कस्टमर केयर सर्च करने में शिकार बने, लेकिन तुरंत पुलिस के पास पहुंचने से इनका पैसा वापस हो गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गूगल पर ऐसी सैकड़ों फर्जी वेबसाइट बनी हुई हैं। लोग नंबर सर्च करते समय उनकी सत्यता की जांच कर लें, वरना ठगी का शिकार हो सकते हैं।

Share:

Next Post

सपने में दिखाई देता है शिवलिंग, होने वाला है कुछ खास; जान लें भगवान का दिखना शुभ या अशुभ

Sat Aug 19 , 2023
डेस्क: मनुष्य (man) को सोते (sleeping) समय सपने (Dreams) दिखाई देना एक बेहद सामान्य प्रक्रिया है, जिन्हें देखकर कई बार आप खुश हो जाते हैं तो वहीं कई बार डरावने सपने (scary dreams) आपको बेचैन और चिंतित (anxious and worried) कर देते हैं. कहते हैं दिन में जो मनुष्य के साथ घटित होता है, वही […]