विदेश

युगांडा में 7 साल के कैप्टन ने उड़ाया यात्री विमान, सोशल मीडिया पर वायरल

कंपाला। अफ्रीकी महाद्वीप के देश युगांडा के सात साल के बच्चे ने दुनिया को हैरत में डाल दिया। 7 वर्ष के बच्चे ने हवाई जहाज उड़ाना सीख लिया है। सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही है। हर कोई तारीफ कर रहा है। बच्चे का नाम ग्राहम शेमा है। अपने शानदार प्रदर्शन के साथ 7 साल का युगांडा का लड़का अपने देश के साथ दुनिया भर के लिए सनसनी बन गया है।

ग्राहम शेमा का साक्षात्कार स्थानीय टेलीविजन पर लिया गया है और उनका नाम समाचार पत्रों में और सोशल मीडिया पर “कैप्टन” के साथ उपसर्ग किया गया है। जर्मनी के राजदूत और युगांडा के परिवहन मंत्री ने शेमा को बैठक के लिए आमंत्रित किया है। सेसना 172 पर तीन बार प्रशिक्षु के रूप में उड़ान भर चुका है।

तीन बार सेसना यात्री विमान को उड़ाकर तहलका मचा दिया है, गणित और विज्ञान के दीवाने ग्राहम ने कहा कि उनका सपना एक पायलट और एक एस्ट्रोनॉट बनने का है और एक दिन मंगल ग्रह पर जाने का है। “मैं एलोन मस्क को पसंद करता हूं क्योंकि मैं उसके साथ अंतरिक्ष के बारे में सीखना चाहता हूं, उसके साथ अंतरिक्ष में जाना चाहता हूं और हैंडसम भी होना चाहता हूं।”

युगांडा के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जब ग्राहम के इंस्ट्रक्टर ने एक विमान के बारे में बताने को कहा तो उन्होंने धड़ल्ले से उसके बारे में पूरी जानकारी दे डाली, ग्राहम की उड़ने की चाहत उस समय जगी जब पुलिस के हेलीकॉप्टर ने काफी नीचे से उड़ान भरते हुए उनके दादी के घर की छत को उड़ा दिया।

यह घटना युगांडा की राजधानी कंपाला के बाहरी इलाके में हुई, घटना के समय ग्राहम बाहर खेल रहा था और उनकी मां के मुताबिक इसके बाद से ही उनके बेटे के दिमाग में पायलट बनने का इच्छा पैदा हो गई। ग्राहम की मां ने कहा कि इस घटना के बाद से ही उनके बेटे ने यह जानना शुरू कर दिया कि प्लेन कैसे काम करता है।

इसके बाद ग्राहम की मां ने स्थानीय एविएशन अकादमी से संपर्क किया और घर पर ही विमान के बारे में ग्राहम को जानकारी देना शुरू कर दिया, पांच महीने बाद ग्राहम ने पहली बार उड़ान भरी और कहा, ऐसा लग रहा था कि चिड़िया आकाश में उड़ रही है।

Share:

Next Post

लॉ के 6000 छात्रों का असमंजस खत्म 3 सप्ताह बाद होगी ऑनलाइन परीक्षा

Sun Dec 27 , 2020
– सेम डे जमा करना होगी कॉपी – सवा साल से ज्यादा चल रही लेट लाली इंदौर। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने कानून की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए स्पष्ट निर्देश दिए थे कि उन्हें जनरल प्रमोशन नहीं दिया जाए, बल्कि परीक्षा कराना अनिवार्य किया था। इसके बाद अब जाकर यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन परीक्षा […]