बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP में कोरोना के 84 नये मामले, 21 लोगों की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के नये मामलों में निरंतर कमी आ रही है और अब यह संख्या 100 से नीचे पहुंच गई है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 84 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 21 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 89 हजार, 499 और मृतकों की संख्या 8,827 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। नये मामलों में भोपाल-13, इंदौर-12 के अलावा अन्य जिलों में 10 से कम नये मरीज मिले हैं, जबकि राज्य के 25 जिले ऐसे भी हैं, जहां आज नये प्रकरण शून्य रहे।



बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेशभर में 65,869 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 84 पॉजिटिव और 65,785 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 476 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.1 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,89,415 से बढ़कर 7,89,499 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 1,52,788, भोपाल-1,23,058, ग्वालियर-53,056, जबलपुर-50,549, उज्जैन-18,891, रतलाम+17,823, सागर-16,541, रीवा-16,426, खरगौन-13,949, बैतूल-12,854, धार-12,516, शिवपुरी-12,385, सतना-11,960, विदिशा-11,907, नरसिंहपुर-11,191, होशंगाबाद-10,666, सीहोर-10,129, शहडोल-10,079, कटनी-9362, सीधी-9219, अनूपपुर-9229, रायसेन-9218, बालाघाट-9078, सिंगरौली-8786, मंदसौर-8634, राजगढ़-8653, बड़वानी-8348, मुरैना-8229, दमोह-8087, नीमच-7911, देवास-7723, झाबुआ-7683, छतरपुर-7596, पन्ना-7313, दतिया-6950, टीकमगढ़-6855, सिवनी-6765, छिंदवाड़ा-6730, शाजापुर-6345, उमरिया-6287, मंडला-5184, गुना-5128, हरदा-5046, डिंडौरी-4617, खंडवा-4040, श्योपुर-3998, निवाड़ी-3701, अशोकनगर-3655, अलीराजपुर-3499, आगरमालवा-3302, भिण्ड-2992 और बुरहानपुर-2568 मरीज शामिल हैं।

राज्य में आज कोरोना से 21 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में रतलाम के चार, सागर और राजगढ़ के तीन-तीन, बैतूल और सीहोर के दो-दो तथा इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खरगौन, विदिशा, सिंगरौली व श्योपुर के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 8806 से बढ़कर 8827 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 1378, भोपाल 972, ग्वालियर-631, जबलपुर-659, उज्जैन-172, रतलाम-360, खरगौन-239, सागर-369, रीवा-155, बैतूल-244, धार-130, होशंगाबाद-99, शिवपुरी-125, विदिशा-224, नरसिंहपुर-81, सतना-133, सीहोर-64, शहडोल-118, कटनी-117, सीधी-87, अनूपपुर-89, रायसेन-193, बालाघाट-64, सिंगरौली-82, मंदसौर-84, राजगढ़-160, बड़वानी-89, मुरैना-92, दमोह-176, नीमच-84, देवास-51, झाबुआ-62, छतरपुर-91, पन्ना-62, दतिया-78, टीकमगढ़-110, सिवनी-28, छिंदवाड़ा-120, शाजापुर-64, उमरिया-63, मंडला-23, गुना-44, हरदा-95, डिंडौरी-29, खंडवा-94, श्योपुर-78, निवाड़ी-48, अशोकनगर-38, अलीराजपुर-47, आगरमालवा-61, भिण्ड-32 और बुरहानपुर-39 व्यक्ति शामिल है।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 7,79,177 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 275 मरीज बुधवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण 1,495 हैं।

Share:

Next Post

WTC Final: खराब बल्लेबाजी और कप्तान विराट कोहली की नाकामी समेत यह पांच कारण है भारत की हार की वजह

Thu Jun 24 , 2021
  नई दिल्ली । न्यूजीलैंड (New Zealand) ने द रोज बाउल में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले के छठे और अंतिम दिन भारत (India) को आठ विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. भारत ने दूसरी पारी में 170 रन बनाए और 138 रनों की बढ़त हासिल कर न्यूजीलैंड (New Zealand) […]